ताउते के कहर से अरब सागर में 26 लोगों की मौत

नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान ताउते ने कई जगह तबाही मचा रखी है। इसी बीच जानकारी मिल रही है कि तूफान के दौरान अरब सागर में चार जहाज फंसे हुए थे। इनमें से एक पी-305 पर मौजूद लोगों में से कम से कम 26 लोग मर चुके हैं और 49 लोग अभी भी लापता हैं।

लापता लोगों की तलाश जारी

मंगलवार और बुधवार को अब तक 26 शवों को निकाला गया है और लापता लोगों की तलाश अभी भी जारी है। यह छोटा जहाज चक्रवात के दौरान मुंबई के तट से कुछ दूरी पर सागर में फंस गया था और फिर डूब गया था। नौसेना के एक अधिकारी के द्वारा यह जानकारी दी गई।

सागर भूषण पर 101 लोग फंसे

नौसेना ने बताया कि उनके जवानों ने बजरे पी-305 पर मौजूद 273 लोगों में से अब तक 186 को बचा लिया है बार्ज पी-305 के अलावा गाल कंस्ट्रक्टर पर 137 लोग फंसे थे, इन सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है। बार्ज एसएस-3 पर 202 और सागर भूषण पर 101 लोग फंसे हैं।

186 कर्मियों को बचा लिया गया

नौसेना का युद्धपोत आईएनएस कोच्चि पी-305 से बचाए गए 186 लोगों में से 125 को लेकर बुधवार सुबह मुंबई पहुंचा दिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि इनके साथ ही 22 शवों को भी लाया गया। नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि “बुधवार तक पी-305 पर मौजूद 186 कर्मियों को बचा लिया गया है।

137 को मंगलवार तक बचा लिया

आईएनएस तेग, आईएनएस बेतवा, आईएनएस ब्यास, पी81 विमान और हेलीकॉप्टरों की मदद से तलाश एवं बचाव अभियान जारी है। नौसेना और तटरक्षक बल ने जीएएल कन्स्ट्रक्टर में मौजूद 137 लोगों को मंगलवार तक बचा लिया था।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *