कोरोना माहमारी की बेकाबू रफ्तार
नई दिल्ली। भारत में कोविड 19 से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हर दिन अपने ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है। पिछले दो हफ़्तों से लगातार संक्रमितों के मामलें में रोजाना इजाफा हो रहा है। हालात इतने डरावने हो गए है कि इससे बचने का कोई समाधान ही नही दिख रहा है। कोरोना की दूसरी लहर के फैलने की रफ्तार इतनी तीव्र है की थमने का नाम नहीं ले रहीं है। बता दें कि देशभर में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 3.14 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं, वहीं मौत का आंकड़ा भी लगातार दूसरे दिन बढ़ा है।
ठीक होने की दर में गिरावट
आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कोरोना महामारी 2100 से अधिक लोगों ने जान गंवाई है। भारत में प्रतिदिन तेजी से बढ़ते कोरोना के एक्टिव मामलों के आंकड़े बहुत डरावने हैं। भारत में लगातार बढ़ते पॉजिटिव मामलों के मुकाबले कोविड मरीजों के ठीक होने की दर में लगातार गिरावट आ रही है। राष्ट्रीय स्तर पर ठीक होने की दर घटकर 85.01 प्रतिशत पहुंच गई है।
मरने वालों की संख्या में इजाफा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे के कोरोना के 3,14,835 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 2104 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।