
कोसीकलां। गोल्डन क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित 39वें अंतर्राज्यीय कोसी आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को केबिनेट मंत्री प्रतिनिधि के आवास पर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में टूर्नामेंट की रूपरेखा, पदाधिकारियों के चयन, टीमों की भागीदारी, मैच कार्यक्रम और पुरस्कार राशि पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में सर्वप्रथम कार्यक्रम संचालन के लिए पदाधिकारियों का चयन किया गया। इसमें कमल किशोर वार्ष्णेय को संयोजक, विवेक चौधरी को सह संयोजक, द्विविजय सिंह (मोनू) को अध्यक्ष, नवनीत अग्रवाल को उपाध्यक्ष, वीरेंद्र चौधरी (एड.) को प्रबंधक, मुकुंद निरंकारी को कोषाध्यक्ष, महेंद्र सिंह को वरिष्ठ सचिव, रोहताश चौधरी, अप्पू पहलवान एवं जीतू पंडित को अंपायर, जिब्रान हुसैन (एड.) को मीडिया प्रभारी, सुभाष शर्मा (एड.) व मयंक प्रताप को स्कोरर, देवकी नंदन पांडे व कुलदीप चौधरी को कॉमेंटेटर, भरती चौहान को पिच क्यूरेटर, दीपक कुमार, पप्पू खान, गजेंद्र मास्टर एवं वसीम खान को सदस्य नियुक्त किया गया। सभी को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई।
निर्णय लिया गया कि टूर्नामेंट का शुभारंभ 21 दिसंबर, रविवार को होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण रहेंगे। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पूर्व विजेता अचीवर एकेडमी मथुरा और जे.डी. क्लब फरीदाबाद के बीच हिंदू इंटर कॉलेज मैदान पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट का समापन 4 जनवरी को फाइनल मुकाबले के साथ होगा।
केबिनेट मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी ने बताया कि टूर्नामेंट में विभिन्न राज्यों की कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रथम पुरस्कार 1,51,000 रुपये नगद और शील्ड, जबकि द्वितीय पुरस्कार 1,00,000 रुपये नगद और शील्ड होगी। प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच, और फाइनल में मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बॉलर और बेस्ट बैट्समैन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।