Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the wp-statistics domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/ekumjjfz/amarbharti.com/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the updraftplus domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/ekumjjfz/amarbharti.com/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the wordpress-seo domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/ekumjjfz/amarbharti.com/wp-includes/functions.php on line 6114
साढ़े 4 साल में साढ़े 4 लाख युवाओं को मिली सरकारी नौकरी- Amar Bharti Media Group उत्तर प्रदेश

साढ़े 4 साल में साढ़े 4 लाख युवाओं को मिली सरकारी नौकरी

योगी सरकार के साढ़े चार साल पूरे, हर क्षेत्र में उपलब्धियों की भरमार 

यूपी में योगी सरकार के तीन साल पूरे, CM ने पेश किया ये रिपोर्ट कार्ड, जानिए  खास बातें | Completed three years of UP government, CM presented this report  card, know special

आलोक द्विवेदी:

लखनऊ। प्रदेश की योगी सरकार ने आज साढ़े चार साल का कार्यकाल पूरा कर लिया। चुनाव नजदीक है इसलिए प्रदेश सरकार अपने साढ़े चार साल की उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर जाने की योजना बना चुकी है। इसके लिए सरकार ने बाकायदा एक बुकलेट तैयार किया है। बुकलेट में क्या है आइये सिलसिलेवार बताते हैं। बात रोजगार से शुरू करते हैं। प्रदेश की योगी सरकार ने साढ़े चार में 4.50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का कीर्तिमान रचा। वहीं 3.50 लाख युवाओं की संविदा पर सरकारी नियुक्ति। 82 लाख एमएसएमई को 2.16 हजार करोड़ का ऋण वितरित कर लगभग दो करोड़ लोगों को रोजगार दिया। एक जनपद एक उत्पाद योजना में 25 लाख लोगों को रोजगार। 3 बड़ी औद्योगिक इकाइयों में 3 लाख से अधिक लोगों को रोजगार। स्टार्टअप नीति के अंदर 5 लाख युवाओं को रोजगार। अन्य राज्यों से प्रदेश वापस आए 40 लाख से अधिक श्रमिकों कामगारों को रोजगार दिलाया। 1.50 करोड़ से अधिक श्रमिकों को मनरेगा में रोजगार। मनरेगा योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का चयन 18 हजार महिला मेटों का चयन। 55964 महिलाएं बैंकिंग सखी के रूप में चयनित। 10 लाख स्वयं सहायता समूह के माध्यम से 1 करोड़ महिलाओं को रोजगार। 58758 महिलाएं सामुदायिक शौचालयों में सफाई कर्मी के रूप में चयनित।


मिशन किसान कल्याण

प्रदेश की योगी सरकार ने 86 लाख किसानों के 36 हजार करोड़ के ऋण माफ। गन्ना किसानों को 1.44 लाख करोड़ से अधिक गन्ना मूल्य का भुगतान, 476 लाख मीट्रिक टन चीनी का रिकॉर्ड उत्पादन। 435 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न की सरकारी खरीद। किसानों को 79000 करोड़ का भुगतान। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 2 करोड़ 53 लाख 98 हज़ार किसानों को 37388 करोड़ हस्तांतरित। 2399 लाख मीट्रिक टन का खाद्यान्न उत्पादन। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों को 2376 करोड़ की क्षतिपूर्ति। किसानों को 4 लाख 72 हज़ार करोड़ फसली ऋण का भुगतान।
 
हर जरूरतमंद की मदद

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन। 23 लाख श्रमिकों को भरण-पोषण के लिए 1000 प्रति श्रमिक 230 करोड़ों की धनराशि दी गई।
 
हर खेत को पानी हर घर में नल 

46 वर्षों से लंबित बांध परियोजनाओं में 13 परियोजनाएं पूर्ण की गई, 12 अन्य सिंचाई परियोजनाएं पूर्णता की ओर है। 3.77 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचाई क्षमता में बढ़ोतरी की गई। हर घर नल योजना के अंतर्गत 30000 ग्राम पंचायतों में शुद्ध पेयजल की योजना क्रियान्वित है। बाढ़ सुरक्षा की 688 परियोजना पूर्ण एवं 230 बाढ़ नियंत्रण परियोजनाएं पूर्णता की ओर अग्रसर। 523 बार सुरक्षात्मक कार्य पूर्ण। 1 लाख 49 हजार 802 किलोमीटर नहर की सिल्ट सफाई। 2000 नवीन राजकीय नलकूपों का निर्माण तथा 787 खराब राजकीय नलकूपों का पूर्ण निर्माण कराया गया। बुंदेलखंड में 19428 खेत तालाबों का निर्माण तथा 20177 सोलर पंप स्थापित।
 
माफिया चूर भय दूर

माफियाओं द्वारा अवैध ढंग से अर्जित 1866 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त अथवा ध्वस्त की गई, साथ में 150 अपराधी मुठभेड़ मुठभेड़ में मारे गए, 3427 अपराधी घायल हुए, गैंगस्टर एक्ट में 44759 अभियुक्त गिरफ्तार एवं 630 अभियुक्त रासुका में निरुद्ध किए गए। 11864 इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी भी की गई। महिलाओं की सुरक्षा के लिए सेफ्टी परियोजना लागू की गई। 214 नए थानों की स्थापना के साथ प्रत्येक जनपद में साइबर सेल एवं जोन में साइबर पुलिस थाने की स्थापना भी की गई। इसके अलावा 1 लाख 43 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती एवं 76000 अराजपत्रित पुलिसकर्मियों की पदोन्नति की गई।
 
 मुफ्त टीका-मुफ्त इलाज

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना काल में बेहतर कार्य किया। जिसकी सराहना डब्लूएचओ ने भी की। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना टीकाकरण, मुफ्त इलाज के तहत लगभग 9 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बना है। इसके साथ ही प्रतिदिन 2.75 लाख कोरोना जांच करने वाला पहला राज्य कोविड-19 लिए 334 प्रयोगशाला में स्थापित की गई। प्रदेश में वर्तमान में 1 लाख 80 हजार को भी बेड की उपलब्धता है। 555 ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत तथा 392 क्रियाशील है। इसके साथ ही सरकार ने कोरोना से निराश्रित हुए बच्चों के लिए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत 4000 प्रति माह भरण-पोषण भत्ता एवं अन्य सुविधाएं भी दे रही है। इतना ही नहीं प्रदेश में भविष्य में कोरोना वायरस को देखते हुए पोस्ट केयर सेंटर एवं वार्ड की स्थापना की भी तैयारी जोरों पर चल रही है।  
 
एक जिला-एक मेडिकल कॉलेज

प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य चिकित्सा व्यवस्था की बेहतरी के लिए प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है। जारी आंकड़े के अनुसार साढ़े 4 साल में प्रदेश सरकार ने 59 जनपदों में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज क्रियाशील है इसके साथ ही 16 जनपदों में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में 6 करोड़ 47 लाख लोगों को बीमा कवर दिया गया है।  साथ ही 42.19 लाख लोगों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में बीमा कवर दिया गया है। लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय का निर्माण शुरू हो चुका है। 6 नए सुपर स्पेशलिटी मेडिकल ब्लॉक की स्थापना। गोरखपुर, भदोही में चिकित्सा विश्वविद्यालय का निर्माण भी शुरू हो चुका है। प्रदेश में वर्तमान में 4470 एंबुलेंस है, एमबीबीएस की 938 सीटें बढ़ी एवं भारत सरकार से 900 सीटों की संभावना भी है। 
 
शिक्षा से स्वावलंबन

योगी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में भी बेहतरीन काम किए हैं सरकार द्वारा साडे 4 साल में 1.38 सरकारी स्कूलों का कायाकल्प किया गया साथी श्रमिकों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने के लिए 18 मंडलों में अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना की गई कोरोना कार में वर्चुअल क्लास का प्रबंध किया गया। मुख्यमंत्री  अभ्युदय  योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था साथ ही लगभग 1.50 लाख शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों की भर्ती की गई।
हर बेघर को घर
खुद के आशियाने का सपना साकार करने के लिए योगी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना में 42 लाख से अधिक आवासों का निर्माण कराया। मुसहर वर्ग, वनटांगिया वर्ग व कुष्ठ  रोग से प्रभावित परिवारों को 50,602 आवास वरासत अभियान के अंतर्गत जमीन से जुड़े 13 लाख 52 हजार 210 से अधिक मामलों को निस्तारित किया गया।

स्मार्ट सिटी स्मार्ट प्रदेश

राज्य सरकार के वित्त पोषण से सात नगरों को स्मार्ट सिटी बनाने का निर्णय लिया गया।  नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत 22 परियोजनाएं पूर्ण एवं 24 परियोजनाएं निर्माणाधीन है। अमृत योजना के अंतर्गत 60 शहरों में पेयजल, नाली व सीवर आदि निर्माण। लाइट हाउस योजना के अंतर्गत 1040 टिकाऊ एवं किफायती आवासों का निर्माण। सभी 75 जनपदों में ओडीएफ घोषित नगरों में 69 हजार 265 शौचालय एवं 652 पिंक शौचालयों का निर्माण। 11913 नगर निकायों में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन। 

सर्वजन उदय
हर वृद्धजन, हर विकलांग जन, हर विधवा एवं हर निराश्रित को पेंशन देने का लक्ष्य सरकार ने निर्धारित किया। अब तक 90 लाख वृद्धजन, दिव्यांगजन, विधवा एवं निराश्रित महिलाओं को 500 मासिक पेंशन से लाभान्वित किया जा रहा है। वही बुजुर्गों की देखभाल के लिए एल्बम प्रोजेक्ट योगी सरकार ने चलाया। अल्पसंख्यक वर्ग अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग व सामान्य वर्ग के कुल 1 करोड़ 79 लाख 46 हजार 513 छात्र-छात्राओं को कुल 13 हजार 620 करोड़ से अधिक की पूर्वदशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति वितरित की। पंजीकृत निर्माण श्रमिक की पुत्री के विवाह के लिए 75,000 तक का अनुदान अब तक 28951 पुत्रियां लाभान्वित हुई। अटल पेंशन योजना से 36 लाख 60 हजार 615 लोग लाभान्वित हुए। प्रधानमंत्री श्रम योगी योजना में 6 लाख 20 हजार 353 लोग लाभान्वित। बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई आदि के प्रोत्साहन के लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना तथा उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड का गठन। 103 पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय संचालित।
 
 
मिशन शक्ति -नारी सुरक्षा
नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन प्रदेश सरकार ने बालिकाओं को स्नातक स्तर तक निशुल्क शिक्षा देने का निर्णय लिया। 1 करोड़ 67 लाख मातृशक्ति को जिला योजना में मुफ्त गैस कनेक्शन। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से 9 लाख 36 हजार बेटियां लाभान्वित। मुख्यमंत्री समाहित सामूहिक विवाह योजना से 1 लाख 52 हजार से अधिक कन्याओं का विवाह। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में 40 लाख महिलाएं लाभान्वित। मुस्लिम महिलाओं को बिना मोहर्रम के हज पर जाने की सुविधा। प्रदेश के सभी 1535 थानों में महिला  हेल्प डेस्क की स्थापना। महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के लिए 218 नए फास्ट ट्रैक कोर्ट, 81 मजिस्ट्रेट न्यायालय एवं 81 अपर सत्र की स्थापना। बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना में 1 करोड़ 80 लाख बेटियां लाभान्वित। 
 

आस्था का सम्मान

अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ। प्रयागराज में दिव्य भव्य कुंभ का आयोजन। तीन विश्व कीर्तिमान स्थापित। काशी विश्वनाथ धाम का विकास। अविरल और निर्मल गंगा के प्रति जन जन जागरूकता के लिए देश में पहली बार गंगा यात्रा का आयोजन। वाराणसी में भव्य देव दीपावली का आयोजन। मथुरा में भव्य कृष्णोत्सव एवं बरसाना में भव्य रंग उत्सव का आयोजन। ब्रज तीर्थ विकास परिषद विंध्य धाम तीर्थ परिषद श्री चित्रकूट धाम तीर्थ परिषद एवं नैमिषारण्य तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद की स्थापना। बौद्ध सर्किट, रामायण सर्किट, महाभारत सर्किट, अध्यात्म सर्किट, जैन व सूफी सर्किट में पर्यटन सुविधाओं का विकास। कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए अनुदान राशि में वृद्धि। उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन। चौरी-चौरा शताब्दी समारोह का आयोजन।
 
एक्सप्रेस प्रदेश

5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट,  8 एयरपोर्ट संचालित, 13 अन्य एयरपोर्ट एवं सात हवाई पट्टी का विकास। 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण। 297 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य प्रगति पर। 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस वे के लिए भूमि अधिग्रहित। 91 किलोमीटर लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का कार्य प्रगति पर। 14471 किलोमीटर सड़कों का चौड़ीकरण तथा सुदृढ़ीकरण। 349274 किलोमीटर सड़कों का गड्ढा मुक्तिकरण तथा 15246 किलोमीटर नई सड़कों व 925 छोटे बड़े पुलों का निर्माण। 224 दिन सेतु 54 रेल ऊपर ग्रामीण क्षेत्रों का एप्रोच मार्ग पूर्ण एवं 355 लघु सेतु का निर्माण प्रगति पर। तहसील मुख्यालयों एवं विकास खंड मुख्यालयों को दो लेन सड़क मार्ग से जोड़ने का कार्य प्रगति पर। नोएडा में एशिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी। इन्वेस्टर समिट में 4.68 लाख करोड़ के एमओयू हस्ताक्षरित तथा तीन लाख करोड़ की परियोजनाएं शुरू। कोरोना कालखंड में 56 हज़ार करोड़ के विदेशी निवेश प्राप्त। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 7007 किलोमीटर सड़क का निर्माण।
 

हर घर बिजली

हर गांव, हर मजरे, हर घर बिजली पहुंची। जिला मुख्यालयों को 24 घंटे, तहसील मुख्यालयों को 22 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 18 से 20 घंटे विद्युत की आपूर्ति। सौभाग्य योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 41 लाख घरों को नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन। विद्युत उत्पादन क्षमता 28422 मेगावाट हुई जो पूर्व में से 6000 मेगावाट से अधिक है। 8262 मेगावाट उत्पादन क्षमता की विभिन्न परियोजनाएं अंतिम चरण में। उजाला योजना में दो करोड़ 60 लाख 81 हजार एलईडी का वितरण। किसानों और गरीबों को सस्ती बिजली देने के लिए 12500 करोड़ की सालाना सब्सिडी। बुंदेलखंड के किसानों को बिजली में 50 प्रतिशत से 75 प्रतिशत की छूट सौर ऊर्जा नीति के अंतर्गत 1535 मेगावाट के 7500 के प्रस्ताव स्वीकृत सौर ऊर्जा उत्पादन बढ़कर 1350 मेगावाट हुआ। 
 
स्वच्छ भारत मिशन

स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2.61 करोड़ शौचालयों का निर्माण, 10 करोड़ लोग लाभान्वित। 58758 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण जिसमें महिलाएं एवं बालिकाओं के लिए 4500 पिंक टॉयलेट निर्मित।

खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन

टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतकर देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों का सम्मान। कुल 42 करोड़ रुपए सम्मान राशि के रूप में दिए गए। खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कुश्ती, बैडमिंटन को गोद लेकर आगे बढ़ाया जाएगा। कॉमनवेल्थ गेम एशियन गेम एवं आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार दिया गया। खेल किट हेतु धनराशि 1000 से बढ़ाकर 2500 की गई। खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में खेल अवस्थापना सुविधाओं का विकास।

देश में प्रथम

इंडिया मार्ट सिटीज़ अवार्ड 2020 में यूपी को प्रथम पुरस्कार। प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रथम स्थान। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग की स्थापना में अग्रणी।  स्वच्छ भारत मिशन में शौचालय निर्माण में प्रथम। किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना लागू करने में प्रथम स्थान। पीएम निधि योजना में 8 लाख 80 हजार स्ट्रीट वेंडर लाभान्वित। 39.42 करोड़ पौधरोपण। सौभाग्य योजना में विद्युत कनेक्शन देने में प्रथम। गन्ना, चीनी, गेहूं, आलू, हरी मटर, आम, आंवला और दुग्ध उत्पादन में प्रथम। उत्तर प्रदेश बना देश में दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था, प्रति व्यक्ति आय हुई दुगुनी। इज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में देश में दूसरा स्थान। नौकरी एवं रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता बेरोजगारी की दर जो वर्ष 2017 में 17. 5 प्रतिशत थी वह मार्च 2021 में घटकर 4.1 रह गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *