48 लाख के विकास कार्यों का विधायक चौधरी बाबूलाल ने किया शिलान्यास

किरावली। विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर सीकरी के विकास खंड अछनेरा अंतर्गत ग्राम सकतपुर में 48 लाख रुपये की लागत से होने वाले दो महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्यों का विधायक चौधरी बाबूलाल ने विधिवत पूजा-अर्चना कर नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। इनमें मंडी परिषद से राष्ट्रीय राजमार्ग-11 (बरोदा–सकतपुर मार्ग) तथा जिला पंचायत से रसूलपुर–सकतपुर मार्ग का निर्माण शामिल है।
शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चौधरी बाबूलाल ने कहा कि क्षेत्र में जहां भी विकास कार्यों की मांग उठती है, उसे तत्काल मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाता है, जिससे जनता के आशीर्वाद से शीघ्र स्वीकृति मिल जाती है। उन्होंने क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य गांव-गांव तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना है।
विधायक प्रतिनिधि डॉ. रामेश्वर चौधरी ने कहा कि “काम किया है, काम करेंगे। क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई जा रही है। अधिकांश मार्ग पक्के हो चुके हैं और शेष सड़कों का निर्माण भी शीघ्र पूरा कराया जाएगा।”
कार्यक्रम में प्रमुख अछनेरा महाराज सिंह, सरपंच चन्दन सिंह सूबेदार, श्रीओम सोलंकी, प्रधान हरेंद्र सिंह, प्रधान प्रताप सिंह, रामनरेश इन्दौलिया, सुरेंद्र सिंह राणा, पप्पू पहलवान, भोला प्रधान, रमेश सोलंकी सहित मुख्य अभियंता और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।