79वें स्वतंत्रता दिवस पर 79 यूनिट रक्तदान का संकल्प हुआ पूरा

कसया, कुशीनगर। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर रोटरी क्लब कुशीनगर द्वारा ‘रक्तक्रांति’ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन गांधी चौक स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस परिसर में किया गया।
इस विशेष अवसर पर क्लब ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर 79 यूनिट रक्तदान करने का संकल्प लिया था, जिसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया।

कुल 79 रक्तदानियों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। शिविर में सभी रक्तदानियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
रक्त संग्रहण का कार्य कुशीनगर चैरिटेबल ब्लड बैंक द्वारा किया गया।

सह संरक्षक वाहिद अली ने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे अनगिनत जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।
अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस जैसे पावन पर्व पर रक्तदान कर समाज के प्रति कर्तव्य निभाना ही सच्चा उत्सव है।
सचिव विजय गुप्ता ने कहा कि क्लब समय-समय पर ऐसे सामाजिक कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी आयोजन जारी रहेंगे।

ब्लड डोनेशन संयोजक राजीव तिवारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर रक्तदान करना अपने देश और समाज के प्रति सच्ची सेवा है। उन्होंने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवाओं, पदाधिकारियों और सदस्यों ने भागीदारी निभाई और राष्ट्र सेवा का संकल्प लिया।