देर रात घूमने निकले 8 दोस्तों की बोलेरे नदी में गिरी, 1 की मौत, 6 घंटे तक चला रेस्यू ऑपरेशन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में सोमवार देर रात गोमती नदी में बोलेरो गाड़ी गिर गई। बोलेरो में 8 दोस्त सवार थे। गिरने से एक की मौत हो गई है। वहीं, रेस्क्यू के बाद 7 लड़कों को सुरक्षित निकाल लिया है। गहरे पानी मे डूबे युवकों को बचाने के लिए पुलिस, SDRF और फायर ब्रिगेड की टीम ने 6 घंटे तक रेस्यू ऑपरेशन चलाया। 

पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक, देर रात 8 दोस्त घूमने निकले थे. पेपर मिल कॉलोनी के पास जहां नाला नदी में गिरता है। वहीं गाड़ी खड़ी करके युवक मस्ती कर रहे थे। इस दौरान फिसलन की वजह से अचानक गाड़ी नदी में चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले खुद उन्हें निकलने की कोशिश की, लेकिन असफल हो गए। इसके बाद SDRF और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।

SDRF के निरीक्षक चंद्रेश्वर ने बताया कि 8 दोस्तों में से एक दोस्त की मौत हो चुकी है. मृतक निखिल गुप्ता पारा के बूढ़ेश्वर का रहने वाला है. परिवार को सूचना दे दी गई है. मौत और डूबने की खबर के बाद से परिवार में कोहराम मचा है।