5 दिन में पंचायती राज विभाग के 9 ADO सस्पेंड

लखनऊ। पंचायती राज विभाग की डायरेक्टर किंजल सिंह ने पिछले चार दिन में 8 जिलों में तैनात 9 सहायक विकास अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। शौचालय निर्माण में लापरवाही और गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद ये एक्शन लिया गया है।

जांच हुई तो पता चला कि शौचालय बनाए ही नहीं

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सामुदायिक शौचालयों के निर्माण, उनके हैंडओवर और उसके रखरखाव में जांच हुई तो पता चला कि कई ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय बनाए ही नहीं गए है। इस मामले में लापरवाही बरतने, शासन का आदेश न मानने वाले अधिकारियों को चिह्नित करके कार्रवाई की गई है। इसमें अभी कई लोग विभाग की रडार पर है। उनके खिलाफ भी जांच चल रही है।

इनको किया गया सस्पेंड

नंद कुमार राय, एडीओ दोहरीघाट, मऊ
राजकुंवर, एडीओ जहांगीराबाद, बुलंदशहर
रणधौल सिंह, एडीओ बिनौली, बागपत
ओंकार सिंह, एडीओ कायमगंज, फर्रुखाबाद
धर्मेंद्र कुमार, एडीओ, बरेली
श्रीकांत मिश्र, एडीओ, फतहपुर मंडाव, मऊ
वीरेंद्र पाल, एडीओ सरवन खेड़ा, कानपुर देहात
शशिभूषण मिश्र, एडीओ कोन, सोनभद्र
राम शिरोमणि पाल, एडीओ करमा, सोनभद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *