लखनऊ – रहमान खेड़ा फार्म में पिछले 91 दिनों से घूम रहे बाघ को आखिरकार वन विभाग ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया है।
वन विभाग के 100 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी लगातार बाघ को ट्रेंकुलाइज करने में जुटे थे, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल रही थी।
आखिरकार, बेंगलुरु से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों की मदद से बाघ को ट्रेंकुलाइज कर काबू में किया गया। इस ऑपरेशन को वन विभाग की टीम ने पूरी सावधानी के साथ अंजाम दिया।
यह रेस्क्यू ऑपरेशन वन विभाग के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। स्थानीय लोगों में भी अब राहत की भावना है, क्योंकि पिछले कई महीनों से यह बाघ इलाके में दहशत का कारण बना हुआ था।