राजस्थान पर्यटन भवन में टैफ कार्मिकों का दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शुरू

#जयपुर. पर्यटन भवन में टैफ कार्मिकों का दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया. पर्यटन स्थलों पर पर्यटन सहायता बल को मजबूत करने को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

प्रदेशभर के सभी टैफ कार्मिक ऑनलाइन वीसी के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम जुड़े. पर्यटन भवन के सभी अधिकारियों ने पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को सुरक्षा मुहैया करवाने और लपकों से बचाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया.

कोरोना संक्रमण के चलते कोविड—19 के सभी प्रोटोकॉल की पालना के लिए भी टैफ की अहम भूमिका निभानी होगी. साथ ही पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को मास्क उपयोग में लेने, सेनेटाइज करने और थर्मल स्क्रीनिंग के उपयोग पर भी बल दिया गया है. टैफ कर्मियों के प्रशिक्षण विषय के लिए अलग-अलग समय पर अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई.

बृजेश ठाकुर की याचिका पर HC में अब एक अक्टूबर को सुनवाई

15 सितम्बर को कार्यशाला में अतिरिक्त निदेशक प्रशासन मनीषा अरोड़ा ने अतिथि देवो भव एवं पधारो म्हारे देश की संकल्पना और टैफ की भूमिका का दायित्व की जानकारी दी.

अतिरिक्त निदेशक विकास संजय पांडे ने पर्यटन उधोग की वैचारिक रूपरेखा एवं राजस्थान के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों की जानकारी दी. टैफ आरपीएस उप निदेशक केके अवस्थी ने पर्यटकों के संबंधित प्रचलित कानून एवं प्रवर्तन एजेंसीज की पर्यटकों की ओर संवेदनशील रहने की जानकारी दी.

राजस्थान यूनिवर्सिटी में एडमिशन जारी

16 सितम्बर को प्रशिक्षण कार्यक्रम में केंद्रीय इंडिया टूरिज्म निदेशक करण सिंह ने अतुल्य भारत की संकल्पना, विदेशी पर्यटकों की भाषा संबंधी समस्याओं में सहयोग करने, पर्यटक सहायता बल के लिए आचरण नियम, शिष्टाचार तौर तरीके अभिवृति एवं व्यवहार करने के साथ राजस्थान भ्रमण के दौरान पर्यटकों को आने वाली समस्याएं और उनके विरूद्ध सामान्य अपराध की जानकारी दी. इसके साथ टैफ कर्मी पर्यटकों के साथ उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों को संभालना की जानकारी दी गई.