लखनऊ. स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक ऐसे जालसाज को गिरफ्तार किया है जिसने हर साल 60 फीसदी मुनाफे का लालच देकर सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बनाया।
जालसाज इन लोगों के करीब 60 करोड़ रुपये डकार गया। एसटीएफ के मुताबिक, गिरोह के सरगना हरिओम यादव को सुल्तानपुर रोड के चांदपुर गांव से शनिवार सुबह करीब पांच बजे गिरफ्तार किया गया है।
गलती से चले एके-47 से पुलिस अधिकारी की मौत
सबसे बड़ा खिताब जीता सैमसंग का नया फोन, धाकड़ परफॉर्मेंस
आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन, पांच चेकबुक, एक पासबुक, आधार कार्ड और लैपटॉप बरामद किए गए हैं।
एसटीएफ के मुताबिक, अलास्का रियल स्टेट प्राइवेट लिमिटेड, अलास्का कमोडिटीज और अलास्का इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर यादव ने लगभग 600 लोगों से 60 करोड़ रुपये हड़प लिए। उसके खिलाफ लखनऊ के थाना गोसाईगंज में केस दर्ज था।
विकास दुबे और उसके साथियों के खिलाफ पीएमएलए के तहत मामला दर्ज
ऐसे बिछाया था ठगी का पूरा जाल
यादव ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया कि साल 2018 में उसने अलास्का रियल स्टेट, अलास्का कमोडिटीज और अलास्का इंटरप्राइजेज के नाम से कई कंपनियां बनाईं और इन कम्पनियों के ऑफिस लखनऊ के गोसाईगंज, दिल्ली, मुंबई और दुबई में खोले।
उसने बताया कि इन कम्पनियों में निवेश करने पर 60 फीसदी सालाना की दर से मुनाफा देने का लालच देकर इन कंपनियों में लगभग 60 करोड़ रुपये साल 2020 तक जमा कराए।