हाथरस :उत्तर प्रदेश के हाथरस की पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे राहुल और प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पहली बार ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने राहुल और प्रियंका को रोका तो दोनों कार से उतरकर पैदल ही आगे बढ़ गए.
कुछ देर बाद पुलिस ने उन्हें जाने से रोका तो वो बहस करने लगे. आरोप है कि इस दौरान राहुल गांधीकी पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई. पुलिसवाले ने राहुल की कॉलर भी पकड़ी.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उन्हें धक्का दिया, लाठी चार्ज किया और जमीन पर गिराया. राहुल ने पुलिस से पूछा कि किस धारा में आप मुझे गिरफ्तार कर रहे हैं, जनता और मीडिया को बताइए? पुलिस ने कहा कि सर, वो सबको बता दिया जाएगा। आपने धारा-188 का वॉयलेशन किया है.
गौरतलब है कि हाथरस जिले के चंदपा थाने क्षेत्र के एक गांव में बीते 14 सितंबर को मवेशियों के लिए चारा लेने खेत गई 19 वर्षीय दलित लड़की को गांव के ही चार युवकों ने अपनी दरिंदगी का शिकार बनाया था. हैवानों ने युवती के साथ दरिंदगी करने के बाद उसको जान से मारने की नीयत से उसका गला दबाया था, जिससे युवती के गर्दन की हड्डी टूट गई थी.
लड़की को पहले अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, फिर हालत बिगड़ने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया था. यहां इलाज के दौरान मंगलवार सुबह पीड़िता की मौत हो गई.