ओम प्रणाम योग समिति द्वारा प्रतिवर्ष 2, अक्टूबर को गांधी जयंती मनाने के लिए योग परिवार द्वारा भव्य समारोह आयोजन किया जाता है । योग परिवार ने इस वर्ष भी गांधी जयंती के कार्यक्रम में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया सर्वप्रथम गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित के साथ राष्ट्रगान से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
श्री मदान जी द्वारा देशभक्ति गीत को प्रस्तुत किया गया, श्री पी.सी. पांडे जी द्वारा व्यायाम कराया गया।
श्री जी. एस. धामी योग प्रशिक्षित द्वारा प्राणायाम से हम अपनी इम्यूनिटी को कैसे बड़ा सकते हैं इसमें पूरी तरह दूरी का पालन करते हुए करोना महामारी को योग के माध्यम से कैसे ठीक कर सकते हैं इस पर प्रकाश डाला गया।
गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर योग समिति द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था।
निम्नलिखित खेलों में सभी परिवार के बच्चों से लेकर बड़ों ने हिस्सा लिया, इसमें जीतने वाले प्रतियोगी को योग परिवार द्वारा सम्मानित किया गया।
जीतने वाले विजेताओं का नाम इस प्रकार है। कुर्सी दौड़ में विजेता- बालिका गरिमा सोम, श्रीमती आभा शर्मा।
मोमबत्ती प्रतियोगिता- श्रीमती रानी चौधरी।
नींबू दौड़- बालक सुधांशु त्यागी, देव एवं बालिका कनिष्का गुप्ता।
बोरा दौड़- श्रीमती बीना तोमर, श्री अनिल मिश्रा, बालिका सौम्या सिंह एवं भाविका धामी।
गेम इन-आउट – श्रीमती बीना तोमर एवं बालिका गरिमा सोम।
ओम प्रणाम योग समिति के सदस्यों के नाम इस प्रकार है श्री बालम सिंह बिष्ट, अध्यक्ष। श्री बलवीर सिंह बर्तवाल, महामंत्री।
श्री गोपाल यादव जी, एडवोकेट विजय कुमार सौरभ जी, श्री राकेश शर्मा जी, श्री लक्ष्मण सिंह रावत, प्रमोद जी, श्रीमती मंजू भट्ट, ममता चंदेल, सुशीला बर्तवाल मैडम निशा एवं अफसाना आदि।