जयपुर: सरकार की जन घोषणा की पालना में डीओपी ने विभागों से टाइम बाउंड प्रमोशन को लेकर सूचनाएं मांगी है. इससे कर्मचारी वर्ग में फिर नई आशा जगी है.
वेतन कटौती और 1 ग्रेड पे बढ़ाने सहित कई बिंदुओं को लेकर समाधान नहीं होने से अब यह वर्ग सरकार की ओर फिर मुंह ताक रहा है.
डीओपी ने फिर एक बार विभागों से टाइम बाउंड प्रमोशन को लेकर जानकारियां मांगी है.
डीओपी ने ये सूचनाएं मांगी हैं-
-हर सेवा में प्रमोशन के कितने अवसर उपलब्ध हैं और उन अवसरों में कम से कम अनुभव कितनी अवधि का है.
-यह ब्योरा मांग गया है कि हर सेवा में मांगे गए न्यूनतम अनुभव के अनुसार क्या प्रमोशन हो रहे हैं और ऐसा नहीं हैं तो कितने समय में प्रमोशन हो रहे हैं इसका सेवा बार और पदवार विवरण भेजा जाए.
-टाइम बाउंड प्रमोशन किये जाने से संबंधित पद या संवर्ग पर कोई विपरीत प्रभाव तो नहीं पड़ेगा और ऐसा होगा तो उसके लिए क्या कार्ययोजना है.
-साथ ही सभी सेवाओं के पदों के लिए ड्यूटीज का ब्योरा मांगा है.
-सारी सेवा के अधिकारियों और कर्मचारियों के मौजूदा पद के विरुद्ध पहली दूसरी और तीसरी एसीपी का लाभ लेने वाले कर्मचारियों की संख्या का विवरण मांगा है.
विभागों की और से सूचनाएं एकत्रित करने का काम कर दिया गया है. इसके बाद जल्द सारी सूचनाएं कार्मिक विभाग को भिजवाई जाएगी. जिस पर प्रमोशन को लेकर सरकार की ओर से निर्णय किया जाएगा.