अयोध्या: रामनगरी अयोध्या पहुंचे गोरखपुर सांसद व अभिनेता रवि किशन ने कहा कि उन्हें भगवान राम के भाई भरत का रोल निभा कर प्रभु की सेवा का अवसर मिल रहा है. सांसद ने कहा की भगवान की सेवा का अवसर पाना उनके लिए सौभाग्य की बात है.
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि 500 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है. ऐसे में उन्हें राम नगरी में रामलीला मंचन का अवसर प्राप्त हुआ है यह हम उनके लिए सौभाग्य की बात है.
ड्रग्स कारोबार के विरोध में फिल्म बनाएंगे सांसद रवि किशन
रवि किशन ने कहा कि बॉलीवुड में ड्रग्स की समस्या के खिलाफ आवाज उठाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी मिली. साथ ही फिल्म जगत से जुड़ा उनका कारोबार भी प्रभावित हुआ है. सांसद ने कहा कि अब वह गोरखपुर में ही रहकर फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स की समस्या पर मूवी बनाएंगे.
उन्होंने बताया कि फिल्म ”सनकी दरोगा-2” ड्रग्स कारोबार की सच्चाई पर आधारित होगी. रवि किशन ने कहा कि पहले से गोरखपुर में 10 फिल्मों की सूटिंग चल रही है. फिल्म एडिटिंग से जुड़े कारोबार भी गोरखपुर में शुरू होंगे.
उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने के निर्णय का स्वागत करते हुए रवि किशन ने कहा कि अब सम्मान के साथ राज्य के कलाकारों और युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा.
योगी राज में यूपी में अपराध काफी कम हुए हैं: रवि किशन
उत्तर प्रदेश में अपराध को लेकर रवि किशन ने कहा कि आगामी समय में चुनाव को देखते हुए राजनीतिक पार्टियां विवादों का राजनीतिकरण करने में जुटी हैं. बलिया हत्याकांड को लेकर भी गोरखपुर सांसद ने टिप्पणी की.
उन्होंने कहा कि शासन पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. विधानसभा चुनाव 2022 के नजदीक विपक्षी पार्टियां छोटे-छोटे विवादों को हवा दे रही हैं.
जमीनी विवाद और गांव और घर की छोटे-छोटे विवादों को लेकर सरकार पर आरोप लगाए जा रह हैं. जबकि पिछली सरकारों की तुलना में सीएम योगी सरकार के कार्यकाल में अपराध बहुत कम हुए हैं.