भुवनेश्वर. पत्थर की खदान में विस्फोट के कारण 3 मजदूरों की मौत होने के मामले में ओडिशा सरकार ने रायगढ़ जिले के एक तहसीलदार को निलंबित कर दिया है।
सरकार ने गुनूपुर के तहसीलदार लक्ष्मीनारायण साबत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, जो कि ओडिशा प्रशासनिक सेवा (ओएएस) के अधिकारी हैं।
राजस्व विभाग के आदेश में कहा गया है, निलंबन की अवधि के दौरान साबत का मुख्यालय रायगढ़ कलक्ट्रेट में होगा और वह कलेक्टर की अनुमति लिए बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।
इससे पहले रायगडा के जिला कलेक्टर प्रमोद कुमार बेहरा ने गुनूपुर तहसीलदार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की सिफारिश की थी क्योंकि तहसीलदार ने ओकीलगुडा में पत्थर के अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई नहीं की थी।
इसके अलावा कलेक्टर ने सदर के दो राजस्व निरीक्षकों (आरआई) को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। साथ ही जिला प्रशासन ने पहले ही गुनूपुर के सहायक राजस्व निरीक्षक अनूप कुमार मार्था को निलंबित कर दिया था।
पिछले हफ्ते पत्थर की खदान में हुए विस्फोट में एक महिला समेत 3 मजदूरों की मौत हो गई थी और 6 मजदूर घायल हो गए थे।