JNU: इस दिन से चरणबद्ध तरीके से खुलेगा जेएनयू

प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दो नवंबर से चरणबद्ध तरीके से फिर से खुलेगा। बता दें कि वैश्विक कोरोना महामारी की वजह से जेएनयू मार्च से ही बंद है और अब विश्वविद्यालय को चरणबद्ध तरीके से छात्रों के लिए खोला जाएगा। एक आधिकारिक बयान में इस बात की जानकारी दी गई है।

पहले चरण में इन शोधार्थियों और पीएचडी छात्रों के लिए खुलेगा

आधिकारिक बयान के मुताबिक, पहले चरण में जेएनयू उन शोधार्थियों और पीएचडी अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए खुलेगा जिन्हें प्रयोगशालाओं में जाना अनिवार्य है और अपनी थीसीज जमा करानी है।

दूसरे चरण के लिए 16 नवंबर से खुलेगा विश्वविद्यालय

वहीं, जेएनयू प्रशासन की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि दूसरे चरण के विश्वविद्यालय 16 नवंबर से खुलेगा।

दूसरे चरण में हॉस्टल में रहने वाले अंतिम वर्ष के पीएचडी छात्रों को विश्वविद्यालय आने की अनुमति  मिलेगी। हालांकि, इस दौरान केंद्रीय पुस्तकालय और कैंटीन व ढाबे बंद रहेंगे।

बता दें कि जेएनयू छात्र संघ मांग कर रहा है कि परिसर में शोधार्थियों की चरणबद्ध तरीके से वापसी की अनुमति दी जाए। इसे लेकर जेएनयू छात्र संघ के सदस्य पिछले शनिवार से विश्वविद्यालय गेट पर धरने पर बैठे हैं।