WhatsApp एंड्रॉयड में फ़िंगरप्रिंट लॉक को Biometric से कर रहा है रिप्लेसअब एंड्रॉयड यूज़र्स को फिंगरप्रिंट के अलावा फ़ेस अनलॉक का भी मिलेगा फ़ीचर
WhatsApp सबसे ज़्यादा यूज किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. कंपनी लगातार इसमें नए फ़ीचर्स देती रहती है. अब एक नया फ़ीचर आने वाला है वो एंड्रॉयड के लिए है.
WhatsApp में ऐप लॉक का फ़ीचर पहले से ही दिया जा चुका है. एंड्रॉयड के लिए फ़िंगरप्रिंट अनलॉक है, जबकि फ़ेस आईडी वाले iPhones के लिए फेस अनलॉक भी दिया गया है.
WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ WhatsApp आने वाले समय में एंड्रॉयड इंटरफेस से फिंगरप्रिंट लॉक को बायमैट्रिक लॉक से रिप्लेस करने वाला है.
WABetainfo ने स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए हैं जहां Biometric Lock का ऑप्शन देखा जा सकता है. इससे अब ये अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि एंड्रॉयड के लिए भी कंपनी फ़ेस अनलॉक फ़ीचर जारी करेगी.
नए फ़ीचर में ये भी लिखा है कि Unlock Biometric एनेबल होने पर — फ़िंगरप्रिंट, फ़ेस और दूसरे यूनीक आइडेंटिफायर के ज़रिए वॉट्सऐप खोल सकेंगे. यहाँ ये भी लिखा है कि वॉट्सऐप लॉक होने की स्थिति में भी आप कॉल का जवाब दे सकेंगे.
Biometric Lock के अंदर तीन ऑप्शन्स है – Immediately, After 1 minutes और After 30 minutes. इनमें से कोई भी एक सेलेक्ट किया जा सकता है ताकि इस ड्यूरेशन के बाद आपको वॉ़ट्सऐप ओपन करने के लिए बायोमैट्रिक ऑथेन्टिकेशन की जरूरत होगी.
ग़ौरतलब है कि अब ज़्यादातर एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन मेकर Android बेस्ड फ़ेस अनलॉक का फ़ीचर देते हैं जो फ़्रंट कैमरा बेस्ड होता है. यानी iPhone फ़ेस आईडी की तरह इसके लिए डेडिकेटेड सेंसर नहीं लगाए गए होते हैं.
इस स्थिति में एंड्रॉयड के फ़ेस अनलॉक पर उतना ट्रस्ट कर पाना भी कई बार मुश्किल होता है. बहरहाल ये फ़ीचर अभी टेस्टिंग के फ़ेज़ में है और आने वाले कुछ संमय में कंपनी इसे फ़ाइनल बिल्ड के साथ जारी कर सकती है.