नवंबर में छुट्टियां ही छुट्टियां, देख लो अपनी अपनी छुट्टि

नए महीने यानी नवंबर की शुरुआत होने वाली है. इस नए महीने में दिवाली, छठ, गुरु नानक जयंती जैसे कई अहम पर्व हैं. जाहिर सी बात है, सामान्यो महीनों के मुकाबले इस बार बैंकों में छुट्टियां भी ज्यादा हैं. आइए जान लेते हैं कि नवंबर में कब-कब बैंक बंद रहेंगे. 

छुट्टी से ही शुरुआत

महीने के पहले दिन यानी 1 नवंबर को रविवार है, जो साप्ताहिक अवकाश का दिन होता है. इस दिन बैंक बंद रहते हैं. नवंबर के पहले हफ्ते में बैंकों की कोई छुट्टी नहीं है. इसके बाद 8 नवंबर को रविवार होने के चलते सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

14 नवंबर को दिवाली

वहीं दूसरे हफ्ते में 13 नवंबर को वांगाला पर्व की वजह से शिलॉन्गत के बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद 14 नवंबर दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन) और 15 नवंबर को रविवार होने की वजह से सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी. वहीं, 16 नवंबर को भाईदूज मनाया जाएगा, तो अधिकतर राज्यों में बैंकों के कामकाज नहीं होंगे.

17-18 नवंबर को सिक्कि म में छुट्टी

17 और 18 नवंबर को सिक्कि म में बैंकों के कामकाज पर असर पड़ सकता है. दरअसल, यहां 16 से 18 नवंबर तक दिवाली मनाई जाएगी. 20 और 21 नवंबर को छठ पर्व की वजह से बिहार और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे. 22 नवंबर रविवार होने के चलते सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

30 नवंबर को गुरु नानक जयंती

23 नवंबर को शिलॉन्गय में बैंक बंद रहेंगे जबकि 28 नवंबर महीने का चौथा शनिवार रहने की वजह से अधिकतर राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी. 29 नवंबर को रविवार है तो वहीं 30 नवंबर को गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा है. इस दिन भी अधिकतर राज्यों  के बैंकों में कामकाज नहीं होगा.