नई दिल्ली. दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में बाबा के ढाबे (Baba Ka Dhaba) की कहानी आपको याद ही होगी.
लॉकडाउन के मारे 80 वर्षीय कांता प्रसाद और उनकी पत्नी बादामी देवी का ढाबा चल ही नहीं पा रहा था क्योंकि लोग आजकल कोरोना के चलते ठेलों और ढाबों से परहेज करने लगे हैं.
एक फूड ब्लॉगर गौरव वासन (Food Blogger Gaurav Wasan) ने बाबा के ढाबे की वीडियो बनाई, जो वायरल हो गई. इसके बाद तो बाबा के दिन बदल गए और जिस ढाबे पर सन्नाटा रहा करता था वहां पर जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी.
लोगों ने मदद के लिए पैसा और अन्य मदद दी. बाबा के दिन बदल गए. लेकिन अब उन्हीं बाबा कांता प्रसाद ने उसी फूड ब्लॉगर पर आरोप लगाया है कि उसने पैसों की हेराफेरी की है. जबकि फूड ब्लॉगर बाबा सभी आरोपों को खारिज कर रहे हैं.
बाबा नाम से मशहूर ढाबे के मालिक कांता प्रसाद ने अपनी गौरव पर आरोप लगाया कि दान की राशि अपने और अपनी पत्नी के नाम पर मंगवा ली. कांता प्रसाद का आरोप है कि गौरव ने उनके और उनकी पत्नी की मदद के नाम पर आए पैसों में हेरफेर की है.
ढाबा वाले बाबा ने आरोप लगाया कि गौरव ने डोनेशन के पैसे अपने, अपनी पत्नी और भाई के नाम पर मंगाया था. मुझे सिर्फ 2,33,677 रुपये का चेक दिया गया.
गौरव ने बताया, ‘8 अक्टूबर को जो 75 हज़ार कैश आया वो बाबा के बैंक खाते में जमा किया. बैंक ने उसी दिन हमें बताया कि बाबा के खाते में 20-25 लाख रुपए आ गए हैं, इसलिए बैंक खाता सीज कर दिया गया है.
‘ उन्होंने कहा, ‘मेरे खाते में बाबा के नाम से 3 लाख से ज़्यादा पैसा आया. सारा पैसा बाबा को चेक, NEFT के माध्यम से दिया गया.’ वहीं, गौरव वासन ने अपने यूट्यूब चैनल पर दावा किया है कि उन्होंने कोई बेईमानी नहीं की है, और अपनी बात को साबित करने के लिए वह जल्द ही एक वीडियो के रूप में बैंक का वेरिफाइड स्टेटमेंट अपलोड करेंगे.
सोमवार को वासन ने NDTV से बातचीत के दौरान बैंक स्टेटमेंट वगैरह भी दिखाए. उन्होंने कहा कि ‘मैं हमेशा से भारत के स्ट्रीट फूड को प्रमोट करता हूं. मैंने एक वायरल वीडियो बनाया, जिससे इन्हें इतनी मदद मिली.
सब लोग कहते थे कि मैं उनकी कितनी मदद कर रहा हूं. लेकिन अब यही लोग मुझे फ्रॉड बुला रहे हैं. मेरे पास पूरी अकाउंट डिटेल्स हैं. अब मुझे इस लेवल पर गिरना पड़ रहा है.
‘ वासन ने बताया कि उनके अकाउंट में 4.44 लाख रुपए आए, जिनमें से 3.78 लाख उन्होंने कांता प्रसाद को दिए. उन्होंने कहा कि इसमें से कुछ उनके पैसे भी थे.
ऐसे में कभी मानवीय संवेदना का नमूना बना यह मामला अब कानूनी बन गया है.