बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने देशभर की सभी लॉ यूनिवर्सिटीज को फिजिकल एग्जाम कराने की छूट दे दी है. दरअसल कोविड की वजह से ज्यादातर यूनिवर्सिटीज और इंस्टीट्यूट्स ऑनलाइन परीक्षाएं ही संपन्न करा रहे हैं. यहां तक की अभी भी बहुत से स्थानों पर फिजिकल क्लासेस भी शुरू नहीं हुई हैं पर इन सब के बीच बीसीआई ने देशभर की लॉ यूनिवर्सिटीज को फिजिकल एग्जाम कराने की आज्ञा दे दी है.
उन्होंने बस एक कंडीशन रखी है कि वे स्टूडेंट्स जो कोविड की वजह से इस फिजिकल एग्जाम में शामिल न हो पाएं, उन्हें बाद में जब उनके लिए संभव हो, फिर से परीक्षा देने की छूट दी जाए. इस प्रकार बीसीआई ने स्टूडेंट्स की सुविधा का भी पूरा ख्याल रखा है कि अगर वे किसी कारण से अभी होने वाली परीक्षा नहीं दे सकते तो बाद में परीक्षा दे दें.
जो नहीं हो पाएंगे पास वे फिर दे सकेंगे परीक्षा –
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने एक और बड़ी बात कही है कि वे स्टूडेंट्स जो परीक्षा में अपियर होने के बाद भी पास नहीं हो पाते हैं, उन्हें फिर से फ्रेश एग्जाम में बैठने का मौका दिया जाएगा. इन परीक्षाओं के आयोजन के समय स्टेट गवर्नमेंट और स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी को एनओसी यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट देना होगा.
इस बाबत बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने एक आधिकारिक नोटिस भी निकाला है, जिसमें कहा गया है कि कोविड -19 महामारी के बीच लॉ यूनिवर्सिटीज परीक्षा करा सकती हैं. इस नोटिस में परीक्षा के दौरान फॉलो की जाने वाली गाइडलाइंस और इंस्ट्रक्शंस के बारे में भी विस्तार से दिया हुआ है.
इस नोटिस में दिए सभी निर्देश सभी को फॉलो करने होंगे ताकि स्टूडेंट्स की सेहत किसी प्रकार खतरे में न पड़े. इसमें एग्जाम कंडक्ट कराने वाले संस्थानों के साथ ही स्टूडेंट्स के लिए भी वे गाइडलाइंस हैं, जिनका पालन उन्हें परीक्षा के दौरान करना है. इन्हें ठीक से पढ़ लें और परीक्षा के दौरान इनका ध्यान भी रखें.