बिहार के तीसरे चरण के चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने अररिया के फारबिसगंज में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सोने की चम्मच लेकर पैदा होने वाले पुलवामा की घटना पर सवाल उठा रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा था कि शूरवीरों की शहादत का बदला लेंगे और हमने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकियों को मारने का काम किया.
फारबिसगंज के द्विजदेनी मैदान पर बीजेपी प्रत्याशी विद्यासागर केसरी के पक्ष में नित्यानंद राय ने जनसभा को संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि फारूक अब्दुल्ला कहते हैं, चीन की मदद से धारा 370 के फैसले को बदलेंगे, कांग्रेस कहती है सरकार आएगी तो हम दोबारा निर्णय लेंगे. महबूबा मुफ्ती कहती हैं कि जब तक 370 पर फैसला नहीं होगा, तब तक राष्ट्रीय ध्वज नहीं उठाएंगे.
नित्यानंद राय ने कहा कि सात युग बीत जाएंगे, लेकिन अब 370 पर जो फैसला हुआ है, वो कोई नहीं बदल पायेगा. कानून तोड़ने की किसी को इजाजत नहीं है.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि गौ माता की तस्करी को रोक दिया गया है. अब सीमा पर गौ तस्करी नहीं होती है.
उन्होंने कहा कि अब फिर से सरकार बनी, तो महज 15 दिनों के अंदर बिहार के सभी बूचड़खानें बंद कर दिये जाएंगे. गरीब का बेटा देश का प्रधानमंत्री बनता है, तो विपक्ष के पूरे शरीर में दर्द होता है.
राय ने लोगों से कहा कि एनडीए ही विकास का विकल्प दे सकता है. इसलिए यहां से बीजेपी प्रत्याशी को जिताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ को मजबूत करें.
इस मौके पर बीजेपी प्रत्याशी विद्यासागर केसरी ने कहा कि कुछ लोग हमारे शांत स्वभाव को कमजोरी समझते हैं, मगर उन्होंने राम का त्याग, तपस्या और समर्पण देखा है, राम का क्रोध नहीं देखा है.