जेल मे बंद माफिया डॉन अबू सलेम के करीबियों की अवैध संपत्ति जमा करने के मामले में जल्द ही कार्रवाई हो सकती है. लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) और यूपी पुलिस दोनों मिलकर आतंकी दाऊद के साथी अबू सलेम के भाई की संपत्ति को खंगाल रही है.
अबू सलेम के भाई अबू जैश की अवैध संपत्तियों की लखनऊ में पहचान चल रही है. जानकारी के मुताबिक प्रशासन को करोड़ों की जमीनों पर अबू जैश के कब्जे की जानकारी मिली है. इन जमीनों मे कई सरकारी जमीनें भी शामिल हैं.
पुलिस को लखनऊ में सप्रू मार्ग पर रेस्टोरेंट, मानक नगर में प्लॉटिंग की जानकारी मिली है. इसके अलावा लखनऊ के सर्वोदय नगर, ठाकुरगंज में करोड़ों की प्लॉटिंग की भी जानकारी मिली है.
बताया गया है कि फैजाबाद रोड पर अवैध रूप से गेस्ट हाउस और होटल चलाया जा रहा है. यूपी प्रशासन ने एलडीए से अबू जैश की अवैध संपत्तियों की सूची मांगी है.
जिसके बाद उसके भाई और करीबियों की संपत्ति का ब्यौरा जुटाना शुरू कर दिया गया है.
बता दें, योगी सरकार ने प्रदेश के बड़े माफिया नेटवर्क को धराशायी करने का बड़ा अभियान चलाया है.
अब तक अभियान में निशाने पर मुख्य रूप से माफिया डॉन मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, अनिल दुजाना और सुंदर भाटी रहे हैं.
इन माफिया सरगनाओं की संपत्ति को जब्त करने के साथ ही इनके गुर्गों पर कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक यूपी में 40 माफिया सरगनाओं पर यूपी सरकार और पुलिस की टेढ़ी नज़र है, जिसके चलते उनकी करीब 300 करोड़ रूपये की अवैध सम्पत्ति और अवैध धंधे बंद कराये जा चुके हैं.
यूपी सरकार ने अब तक प्रदेश में गैंगस्टर एक्ट मे 495 मुक़दमे दर्ज किए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा मुख्तार अंसारी के गुर्गों और करीबियों के खिलाफ हैं.