बिहार के शिवहर जिले में जेडीयू विधायक के बेटे ने जाप प्रत्याशी के घर हमला बोल दिया. बताया गया है कि अपने दोस्तों के साथ आये जेडीयू विधायक के बेटे ने जमकर हंगामा किया. घर में मौजूद लोगों के साथ मारपीट की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधायक के बेटे सहित उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बिहार के शिवहर विधानसभा से चुनाव मैदान में उतरे पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी मो. वामिक जफीर का पिपराही थाना क्षेत्र के महुआबा में आवास है.
बताया गया है कि आज सुबह जेडीयू विधायक मो. शरफुद्दीन का बेटा अपने तीन दोस्तों के साथ जाप प्रत्याशी के घर पहुंच गया. इस दौरान आरोपियों ने घर में जमकर उत्पात मचाया. घर में मौजूद लोगों के साथ मारपीट तक कर दी गई.
बिहार विधानसभा चुनाव 2020
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विधायक के बेटे के साथ उसके तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चारों को हवालात में डाल दिया. उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद जेडीयू विधायक बेटे की सिफारिश में थाने पहुंच गये, लेकिन पुलिस ने विधायक की कोई बात नहीं सुनी.
बताया जा रहा है कि नामांकन के बाद से जेडीयू के विधायक मो. सर्फुद्दीन के समर्थक और जाप के प्रत्याशी के बीच तनाव चल रहा है.
चर्चा ये भी है कि मतदान के बाद जेडीयू विधायक काफी हताश नजर आ रहे हैं. इस चुनाव में मुस्लिम वोटों की हुई गोलबंदी से जेडीयू विधायक को हार का डर सता रहा है.
माना ये जा रहा है कि जाप से मुस्लिम चेहरे के रूप में खड़े हुए मो. वामिक ने बड़ी संख्या में वोटों को काटा, जिसका सीधा फायदा आरजेडी प्रत्याशी चेतन आनंद को हुआ है.