उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां शराब पी रहे दो दोस्तों ने अपने एक अन्य दोस्त की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी, इसके बाद दोनों आंखों को फोड़ दिया
दरअसल, यह घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बाबूगंज गांव की है, यहां युवक का शव मिला तो मामले का खुलासा हुआ. पुलिस का कहना है कि तीनों लोगों ने एक साथ बैठकर शराब पी.
इसके बाद मृतक ने अपने एक दोस्त को गाली दे दी, जिसके बाद दोनों ने अपने दोस्त की गमछे से पहले गला घोंट कर हत्या की फिर अंगूठे से दोनों आंखों को फोड़ दिया.
फतेहपुर के एडिशनल एसपी राजेश कुमार ने बताया कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बाबूगंज गांव के जंगल में एक अज्ञात शव मिला था. मृतक के मोबाइल के आधार व आसपास के लोगों द्वारा जय सिंह गांव भदाहा के नाम से हुई. घटनास्थल से शराब की बोतल व पानी के पाउच मिले थे.
पुलिस ने तत्काल जांच पड़ताल शुरू की और शराब की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से गांव के अमित विश्वकर्मा से पूछताछ की गई.
पूछताछ में अमित ने बताया कि उसका साथी दिनेश और मृतक सभी लोग शराब पी रहे थे तभी मृतक द्वारा दिनेश पटेल को गाली देने पर दोनों लोगों ने गमछे से मृतक का गला घोंट दिया. हत्या के बाद अमित ने अंगूठे से मृतक की आंखें फोड़ दीं.
पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आगे की कार्यवाही की जा रही है. पुलिस संबंधित पक्षों से पूछताछ कर रही है.