रिपब्लिक भारत न्यूज चैनल के सम्पादक अर्णव गोस्वमी की गिरफ्तारी का विरोध शहर से होते हुये कस्बों तक पहुंच गयी। (उन्नाव से शशांक मिश्रा की रिपोर्ट) महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त करने व पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की आवाज तेज हो गई।
जिससे पुरवा में जनहितकारी ग्रामीण पत्रकार ऐसो0 ने दर्जनों पत्रकारो के साथ प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन देकर गोस्वामी को बिना शर्त रिहा किये जाने की मांग उठायी संगठन के अध्यक्ष जयशंकर पाण्डेय के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ल आदि पत्रकारों ने दो सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।
इससे पूर्व पत्रकारों ने विरोध मार्च कर महाराष्ट्र सरकार के विरोध में खूब नारेबाजी की एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता सुनील सिंह व संरक्षक प्रमोद श्रीवास्तव ने कहा कि भारत सरकार को पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करना होगा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि जरूरत पड़ी तो हम जेल भरो आंदोलन चलायेंगे पत्रकारों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा