जयपुर: मेयर चुनाव से पहले पार्षदों की खरीद-फरोख्त के आरोपों की राजनीति शुरू हो गई है. हेरिटेज नगर निगम में बीजेपी प्रत्याशी कुसुम यादव के पति अजय यादव का ऑडियो वायरल हुआ तो उसके बाद हेरिटेज नगर निगम से पार्षद दशरथ सिंह ने एसीबी में शिकायत भी दर्ज करवाई है. वहीं कांग्रेस नेता खरीद फरोख्त की राजनीति को लेकर बीजेपी पर हमलावर हो रहे हैं. उधर कांग्रेसी नेताओं के आरोपो को लेकर बीजेपी ने भी पलटवार किया है.
बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी हार की बौखलाहट से ओछे हथकंडे अपनाने पर उतारू हो गई है.
देवनानी ने कहा कि कांग्रेस ही खरीद-फरोख्त की माहिर मानी जाती है और नगर निगम चुनाव में कांग्रेस निर्दलीय पार्षदों को प्रलोभन देकर अपने कैंप में ले जाने में जुटी हुई है. निकाय चुनाव के लिए बीजेपी प्रभारी देवनानी ने कहा वोटिंग से एक दिन पहले इस तरह के आरोप लगाना कांग्रेस बौखलाहट को दर्शाता है.
इसके साथ ही देवनानी ने कहा कि उनकी पार्षद का पति तो समाचार पत्र हॉकर है और वह पार्षदों की खरीद-फरोख्त करने की स्थिति में ही नहीं है.
इसके साथ ही देवनानी ने एक बार फिर दावा करते हुए कहा कि हेरिटेज में महापौर के चुनाव में तो बीजेपी की प्रत्याशी ही जीतेगी.
देवनानी ने कहा कि कांग्रेस की बाड़ेबन्दी में जिस तरह पार्षदों को उनके रिश्तेदारों और परिवार से मिलने से भी रोका जा रहा है जबकि बीजेपी ने कभी पार्षदों को परिवार से मिलने से नहीं रोका.
वहीं, चौंमू से विधायक और बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने कहा की कांग्रेस पार्टी एक बार फिर बीजेपी को बदनाम करने की कोशिश कर रही है.
रामलाल ने कहा कि पार्षद कुसुम यादव के पति अजय यादव तो दशरथ सिंह को जानते तक नहीं. रामलाल ने कहा कि इस मामले में अजय यादव अपने वॉइस सैंपल देने को तैयार हैं.
इसके साथ ही रामलाल ने महेश जोशी पर हमला बोलते हए कहा कि कुछ समय पहले मुख्य सचेतक महेश जोशी ने एसओजी और एसीबी में भ्रष्टाचार की शिकायत की थी और यह भी कहा था कि अगर आरोपों में सच्चाई नहीं हुई तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे. रामलाला ने कहा कि कांग्रेस इस बार भी गलत हथकंडे अपना रही है.