पंचायती राज चुनाव को लेकर डूंगरपुर में धूम

डूंगरपुर. राजस्थान के डूंगरपुर जिले में पंचायतीराज चुनाव की धूम शुरू हो चुकी है. सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सहित सागवाड़ा, सीमलवाड़ा, बिछीवाड़ा और आसपुर रिटर्निंग अधिकारी कार्यालयों पर मेले सा माहौल रहा.

बड़ी संख्या में पंचायत समिति और जिला परिषद सीट के उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ आरओ कार्यालय पहुंचे ओर नामांकन दाखिल किया.

पंचायतीराज चुनाव में पहली बार जिले में त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है. बीजेपी और कांग्रेस के साथ भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) ने भी जिले की सभी 198 पंचायत समिति सदस्य और 27 जिला परिषद सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जिसके चलते बीजेपी और कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इस बीच तीनों राजनीतिक दलों के नेताओ  ने अपनी-अपनी जीत का दावा भी किया है.

कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया ने जिला परिषद में पूर्ववर्ती बीजेपी बोर्ड पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, वहीं, गहलोत सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कांग्रेस की जीत का दावा किया.

इधर, बीजेपी के जिला प्रभारी जैनेंद्र शास्त्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने झूठे वादे कर सरकार बना ली और जनता ये बात समझ चुकी है.

शास्त्री ने कहा कि बीजेपी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी और हर हाल में गांव की सरकार बनाएगी. इधर, जिले में तेजी से उभर कर आई भारतीय ट्राइबल पार्टी ने भी पहली बार सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारकर चुनावी मैदान में ताल ठोक दी है.

बीटीपी नेता कांतिलाल रोत ने कहा कि 70 सालों में बीजेपी और कांग्रेस ने बारी-बारी से राज किया. लेकिन गांव के लोग आज भी बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से महरूम हैं.  रोत ने जिले की सभी 10 पंचायत समितियों में प्रधान ओर जिला प्रमुख बनाने का दावा किया.