बिहार बोर्ड ऑफ ओपेन स्कूलिंग एंड एग्जामिनेशन ने बिहार ओपेन स्कूल दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट 2020 घोषित कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस बार की बीबीओएसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दी हो, वे एग्जाम पोर्टल पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बीबीओएसई की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – bbose.org.
इस बार कोरोना महामारी की वजह से बिहार ओपेन स्कूल बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के एग्जाम देरी से हुए थे. बीबीओएसई दसवीं, बारहवीं जून परीक्षा 2020, 03 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2020 के मध्य कंडक्ट करायी गई थी. आज इसी परीक्षा का रिजल्ट डिक्लेयर हुआ है.
यही नहीं संबंधित अथॉरिटी ने स्टूडेंट्स को मार्कशीट्स भी उपलब्ध करा दी हैं. बिहार बोर्ड ओपेन स्कूल रिजल्ट 2020 को प्रोविजनल मार्कशीट्स के रूप में कैंडिडेट्स को उपलब्ध कराया गया है. अभी ओरिजिनल मार्कशीट्स रिलीज नहीं हुई हैं, कुछ ही समय में ये भी उपलब्ध करा दी जाएंगी. ताजा जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bbose.org पर.
- यहां होमपेज पर वह लिंक तलाशें जिस पर लिखा हो ‘Result of Secondary and Sr.Secondary First Exam June 2020. मिलने पर इस पर क्लिक कर दें.
- यहां फर्स्ट फील्ड में अपना रोल नंबर डालें.
- अब सेकेंड फील्ड में अपनी डेट ऑफ बर्थ डालें.
- अगले स्टेप में एक्रीडेशन कोड्स और सेंटर कोड्स डालें.
- अब सारे डिटेल्स वैरीफाई करें और सबमिट कर दें.
- इतना करते ही आपका बिहार ओपेन स्कूल मैट्रिक और इंटर रिजल्ट 2020 कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- इस स्टेज पर आकर रिजल्ट डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकालकर रख सकते हैं.
- किसी विषय में समस्या हो या किसी क्षेत्र में विस्तार से जानकारी पाना चाहते हों तो आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.