बिहार के मुंगेर जिले में जमीन को लेकर युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस वारदात को युवक के चाचा के परिवार ने अंजाम दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
जमालपुर थाना क्षेत्र के फुल्का गुमटी निवासी प्रियांशु पुत्र मनोज यादव का जमीन को लेकर अपने चाचा संतोष यादव से विवाद चल रहा था. ये विवाद आज का नहीं, बल्कि वर्षों पुराना बताया जा रहा है.
बताया गया है कि संतोष यादव का परिवार प्रियांशु के हिस्से में आने वाली जमीन और मकान को हड़पना चाहते थे. आरोप है कि 2011 में आरोपियों ने प्रियांशु की मां की हत्या कर दी थी. इसके बाद से आरोपियों के हौसले और भी बुलंद हो गए थे.
ये घटना विगत शाम की बताई जा रही है. प्रियांशु का अपने चाचा संतोष यादव से जमीन और मकान को लेकर कहासुनी हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संतोष यादव के साथ उसके बेटे और पत्नी ने प्रियांशु को घेर लिया.
जिसके बाद लाठी डंडों से उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया. वह बचकर वहां से भागना चाहता था, लेकिन आरोपियों के चंगुल से निकल नहीं पाया. प्रियांशु की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वहीं लोगों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई.
पुलिस के आने से पहले आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष मुंगेर ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.