बिहार पॉलिटेक्निक परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड आज हो सकते हैं रिलीज

बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कांपटीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड, संभवतः आज बिहार पॉलीटेक्निक परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड रिलीज करेगा.

वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की बिहार पॉलीटेक्निक परीक्षा के लिए आवेदन किया हो, वे ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर रिलीज होने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बीसीईसीईबी की ऑफीशियल वेबसाइट का एड्रेस है – bceceboard.bihar.gov.in.

आधिकारिक नोटिस में दी जानकारी के अनुसार बिहार पॉलीटेक्निक परीक्षा 2020 राज्य के विभिन्न सेंटरों पर 26 और 27 नवंबर 2020को आयोजित होगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें पहले ये परीक्षा 09 और 10 मई 2020 को आयोजित होनी थी जिसे कोरोना और लॉकडाउन के कारण आगे बढ़ा दिया गया था.

वही परीक्षा अब नवंबर के माह में आयोजित होगी, जिसके लिए बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी bceceboard.gov.in पर जाएं.

यहां होमपेज पर वह लिंक तलाशें जिस पर लिखा हो Bihar Polytechnic Admit Card 2020 Link. मिलने पर इस पर क्लिक कर दें.

इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा, जहां आपको अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे.

लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालकर सबमिट का बटन दबा दें. इतना करते ही आपका पॉलीटेक्निक परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट निकालकर भी रख सकते हैं.

बिहार पॉलीटेक्निक परीक्षा 2020 –

बिहार पॉलीटेक्निक परीक्षा 2020 को डिप्लोमा सर्टिफिकेट एंट्रेंस कांपटीटिव एग्जामिनेशन (DCECE) भी कहते हैं. यह परीक्षा बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कांपटीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा साल में एक बार आयोजित होती है जोकि एक स्टेट लेवल का एग्जाम है.

इस परीक्षा के माध्यम से स्टूडेंट्स का विभिन्न कोर्सेस जैसे इंजीनियरिंग, फार्मेसी, पैरामेडिकल वगैरह में चयन होता है. विस्तार से जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.