इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने आईसीएसआई सीएसईईटी परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस बार की सीएसईईटी परीक्षा में बैठ रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का एड्रेस है – icsi.edu/cseet.
इस तारीख को होगी परीक्षा –
शिड्यूल में दी जानकारी के अनुसार आईसीएसआई सीएसईईटी परीक्षा 2020 आयोजित होगी 21 नवंबर 2020 को. पेपर रिमोट प्रोक्टर्ड मैथ्ड से कंडक्ट होगा. कैंडिडेट्स को लैपटॉप या डेस्कटॉप से परीक्षा देने की अनुमति होगी लेकिन परीक्षार्थी स्मार्टफोन या टेबलेट से एग्जाम नहीं दे सकते. इस बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
आईसीएसआई सीएसईईटी परीक्षा 2020 के नवंबर सेशन के एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2020 थी. वे कैंडिडेट्स जो क्लास 12 अपीयरिंग हैं या पास कर चुके हैं वे सीएसईईटी परीक्षा में बैठ सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –
आईसीएसआई सीएसईईटी परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट पर जाएं यानी icsi.edu/cseet पर.
यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, ‘Download admit card for CSEET scheduled to be held on 21st November 2020/media/portals/0/’.
इतना करते ही एक नया पेज आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा.
इस नये पेज पर अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालकर सबमिट का बटन दबा दें.
इतना करते ही आईसीएसआई सीएसईईटी एडमिट कार्ड 2020 कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट निकालकर भी रख सकते हैं.