सांखना. सांखना स्थित भगवान शान्तिनाथ मंदिर से विहार कर आचार्य श्री इंद्रनन्दी जी महाराज ससंघ मेहंदवास आ रहे थे तभी मार्ग मे बाइक सवार ने आर्यिका श्री 105 कनक श्री माताजी ने उन्हे टक्कर मार दी।
यह हादसा अरनिया नील ग्राम के पास हुआ। सूचना मिलने पर काफी समाजजन व मेहंदवास थाना प्रभारी राधाकिशन मीणा मौके पर पहुँचे।
आर्यिका माताजी मेहंदवास चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर में है, जहां उनके स्वास्थ्य मे सुधार है।
यह हादसा तब हुआ अरनियानील गाँव के पास बाइक सवार आर्यिका माताजी को टक्कर मारते हुए दूसरे बाइक सवार से जा1 भिड़ा।
मौके पर पहुंचे समाजजन
सूचना मिलने पर अग्रवाल समाज चौरासी अध्यक्ष हुकुम जैन, मुकेश जैन सहित थाना प्रभारी राधाकिशन मीणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने माताजी की कुशलक्षेम जानी।
इनके उपरान्त माताजी को मेहंदवास जैन मंदिर लाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि माताजी के स्वास्थ्य मे सुधार है।
-संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी-