लखनऊ के होटलों में परोसी जा रही अवैध शराब: भानु

राजधानी लखनऊ में पुलिस के संरक्षण में अराजक तत्वों का अड्डा बना होटल रणवीर। जी हाँ भारतीय किसान यूनियन द्वारा होटल रणवीर पर गंभीर आरोप लगाए गए है।

यूनियन के प्रदेश प्रभारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित होटल रणवीर पुलिस वालों की मिलीभगत से अराजकतत्वों का अड्डा बन गया है, जहाँ आए दिन ग्राहकों के साथ मारपीट और लूटपाट तक होती है।

लेकिन स्थानीय पुलिस रिपोर्ट लिखना तो दूर बल्कि होटल वालों की तरफदारी करती है, जिससे अराजक तत्वों के हौसले बुलंद है।

ऐसे ही एक मामले में भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश प्रभारी ने पुलिस उपायुक्त पूर्वी को ज्ञापन देकर तत्काल करवाई की मांग की है।

ऐसा आरोप लगाया गया है कि बीती रात पीड़ित अमित शर्मा जो कि यूनियन का सदस्य भी है एक रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने होटल होटल रणवीर गया था।

रात में 11 बजे खाना खाने के बाद पानी न मिलने पर होटल के एक अन्य कमरे में पानी लेने चले गए जहाँ अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा हुआ था और उन्हें अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी।

होटल प्रबंधन द्वारा किये जा रहे इस अवैध व्‍यापार का अमित शर्मा मोबाइल से वीडियो बनाने लगे, इसी बीच में एक वेटर ने वीडियो बनाते देख लिया,  जिससे होटल प्रबंधक ने अपने साथियों के साथ मिलकर इन लोगो को बंधक बना लिया और सभी के मोबाइल तोड़कर साक्ष्य मिटा दिए।

जब इस घटना का पीड़ित ने विरोध किया तो अराजक तत्वों ने मारपीट करना शुरू कर दिया उसके बाद मौके पर पहुचीं पुलिस ने बंधक बनाए गए लोगो को मुक्‍त तो करा दिया लेकिन थाने में FIR नहीं लिखी गयी।

ये भी पढ़े :-

दुबई की राजकुमारी के बॉडीगार्ड से संबंध, दिया करती थीं महंगे गिफ्ट

लखनऊ विकास प्राधिकरण मेें छापेमारी, ये करा दिया बंद