बिहार के बेतिया में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक विधायक से लाखों रुपये की रंगदारी मांगने वाले शख्स को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा.
आरोपी ने विधायक के फोन पर कॉल करके रंगदारी मांगी थी. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी थी. तभी से पुलिस आरोपी को तलाश कर रही थी.
CM योगी के खिलाफ भेजा गलत मैसेज, अरोपी के साथ पुलिस ने क्या किया
मामला बेतिया की नरकटियागंज विधान सभा सीट से बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा से जुड़ा हुआ है. पुलिस उपाधीक्षक कुंदन कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नरकटियागंज के विधायक रश्मि वर्मा को मुन्ना खां नामक शख्स ने फोन किया और उनसे पच्चीस लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. साथ ही आरोपी ने बीजेपी विधायक को जान से मारने की धमकी भी थी.
विधायक रश्मि वर्मा ने फौरन इस बात की शिकायत पुलिस से की. मामले को गंभीरता से लेते हुए बेतिया के एसपी और डीआईजी ने मामले की जांच के आदेश दिए.
जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया. पुलिस सर्विलांस के जरिए आरोपी तक जा पहुंची और नरकटियागंज से ही आरोपी मुन्ना को पुलिस ने सिम कार्ड और मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया.