टीम इंडिया को खलेगी हिटमैन रोहित शर्मा की कमी

ऑस्ट्रेलिया में फोकस इस पर रहेगा कि रोहित की अनुपस्थिति में टीम संयोजन सही कैसे बन पाता है. शिखर धवन के साथ मयंक अग्रवाल पारी का आगाज करेंगे या शुभमन गिल , मिशेल स्टार्क या पैट कमिंस की गेंदों को झेलना आसान नहीं रहेगा.

मयंक अग्रवाल को मिल सकता है मौका

वैसे तो टीम इंडिया में किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनर केएल राहुल भी मौजूद हैं. लेकिन इस साल न्यूजीलैंड दौरे पर राहुल को टीम प्रबंधन ने 5वें नंबर पर आजमाया था जहां वो काफी सफल रहे.

राहुल ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम के खिलाफ शानदार सैकड़ा भी जड़ा था. आईपीएल में उनके जोड़ीदार मयंक अग्रवाल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है.

टेस्ट टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में जगह बना चुके अग्रवाल को युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को ऊपर तरजीह दी जा सकती है. ऑस्ट्रेलियाई पैस अटैक के सामने अग्रवाल का अनुभव काम आ सकता है. इस साल न्यूजीलैंड दौरे पर मयंक अग्रवाल को ओपिनंग करने का मौका मिला था लेकिन वह मौके को नहीं भुना पाए थे.

तीन मैचों में वह सिर्फ 36 रन बनाने में सफल रहे. वहीं अगर शुभमन गिल की बात की जाए तो पिछले साल वर्ल्ड कप से पहले उन्हें न्यूजीलैंड दौरे पर दो मैचों में खेलने का मौका मिला लेकिन वह सिर्फ 16 रन ही बना सके.

आईपीएल में दोनों खिलाड़ियों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

आईपीएल में मयंक अग्रवाल ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए ओपनिंग किया तो शुभमन गिल ने कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से पारी का आगाज किया.

गिल ने इस सत्र में 440 रन बनाए जबकि मयंक अग्रवाल ने 418. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ने वाले अग्रवाल का स्ट्राइक रेट गिल से बेहतर रहा.