होंगे कई एक्सक्लूसिव फीचर्स
एक रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी S21 सीरीज को वन यूआई के 2.1 वर्जन के साथ मार्केट में उतारा जाएगा. इसके अलावा इसमें कई एक्सक्लूसिव फीचर्स दिए जाएंगे. इन्हीं फीचर्स में से एक डिवाइस को अनलॉक करने के लिए बायोमेट्रिक के लिए Bixby वॉयस का यूज करने का ऑप्शन होगा.
इसके पिछले वर्जन, यूजर्स को ‘Hi Bixby’ बोलकर अपने डिवाइस अनलॉक करने की परमिशन अनुमति देता है, इसलिए एक मौका है जब यह अगले साल अपनी वापसी करता है, तो यूजर्स अपने फोन को उसी तरह अनलॉक करने में सक्षम होंगे.
बोलना होगा Hi Bixby
वहीं जब आप इसे ‘Hi Bixby’ बोलकर कहकर जगाते हैं, तो बिक्सी के पास डिवाइस को आपकी ऑर्डर्स को मानने की क्षमता होती है, और शुरुआती तौर पर यह हैंड्स-फ्री डिवाइस अनलॉकिंग के लिए वॉइस पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन भी पेश किया.
इनमें से कोई भी सुविधा अब बिक्सबी में नहीं मिल सकती है, लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि वन यूआई 3.1 यूजर्स को फोन की लॉक स्क्रीन सिक्योरिटी सेटिंग्स से बिक्सबी वॉयस अनलॉक को सलेक्ट करने देगा. हालांकि, यह कैसे काम करेगा इसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.