पटना: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं! इसकी तस्वीर लगातार सामने आ रही है. वैशाली, खगड़िया और छपरा से आई घटनाओं ने एक बार फिर सोचने को मजबूर कर दिया है कि ‘सुशासन’ की सरकार में कानून-व्यवस्था इतनी सुस्त क्यों हैं? दरअसल, वैशाली में सरेआम दुकान में घुसकर अपराधियो ने अंधाधुन फायरिंग की. इस घटना में दुकानदार समेत 2 स्टाफ और एक कस्टमर को गोली लग गई. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर किया गया है. घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र के बिदुपुर बाजार की है.
वहीं, खगडिया में एक अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. झाड़ फूंक के चक्कर में हत्या की आशंक जताई जा रही है. घटना मुफ्फसिल थाना के धुनिमा गांव के पास की है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
इधर, छपरा के एकमा के केसरी बाजार गांव में दो युवकों की गोली मार कर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान केसरी गांव के सतेंद्र तिवारी के पुत्र रोहित कुमार तिवारी एवं दूसरा स्व रामनाथराय का पुत्र मनोरंजन राय बताया जा रहा है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गौरतलब है राजधानी में पटना समेत पूरे बिहार में लगातार क्राइम की घटनाएं बढ़ रही हैं. विपक्ष इस मुद्दे को लेकर नीतीश कुमार सरकार पर हमलावर है.
विपक्ष का आरोप है कि सरकार कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर पूरी तरह से फेल है. वहीं, शनिवार को सीएम नीतीश कुमार ने कानून-व्यवस्था को लेकर एक हाईलेवल मीटिंग अधिकारियों संग की थी. इस बैठक में सीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया था कि आपराधिक घटनाओं से सख्ती से निपटा जाए.