कविता कौशिक बिग बॉस 14 में एंट्री के साथ ही काफी मजबूत दिखीं. वो हर किसी से भिड़ जाती हैं, टक्कर ले लेती हैं. लेकिन सोमवार के एपिसोड में उनका इमोशनल साइड देखने को मिला.
कविता कौशिक ने अपने एक ऐसे राज के बारे में बताया जिसने उन्हें बचपन में तोड़ दिया था. बता दें कि बिग बॉस ने इम्यूनिटी स्टोन पाने के लिए एक टास्क दिया था. इस टास्क में वो सभी कंटेस्टेंट्स को अपने डार्क सीक्रेट बताने थे.
कविता कौशिक ने बताया- ‘मैं 11 साल की थी और मेरी मैथ्य बहुत कमजोर थी, मेरे लिए एक ट्यूशन टीचर लगाए गए. उनकी उम्र 65 साल या उससे भी ज्यादा थी. एक दिन शाम को जब वो ट्यूशन पढ़ाने आए तो मम्मी-पापा को किसी काम से बाहर जाना था.’
‘मम्मी-पापा के जाने के बाद वो जो बुजुर्ग मैथ्स के टीचर थे, उन्होंने मुझसे न सिर्फ अश्लील बातें की, बल्कि मेरा शोषण करने की भी तमाम कोशिश की.’
कविता ने कहा, ‘इससे पहले की कुछ बहुत ही बुरा होता, मैंने रोना-चींखना शुरू कर दिया. और मैंने उन्हें धमकाया कि मैं ये सब अपने मम्मी-पापा को बता दूंगी.’
‘इस पर उन्होंने मुझे कहा कि तुम्हारी बात कोई नहीं मानेगा. तुम्हारी मम्मी मुझ पर बहुत विश्वास करती हैं. और ये बोलकर वो चले गए. उसके बाद जब मम्मी-पापा आए तो मैंने मम्मी को ये बताया. तो उन्हें लगा कि मैं मैथ्स पढ़ना नहीं चाहती हूं शायद इसलिए मैं ये कह रही हूं.’
‘उन्होंने पूरी तरह मेरी बात का भरोस नहीं किया. उसके बाद मैंने मैथ्स कभी नहीं पढ़ी. क्योंकि मुझे मैथ के हर सवाल में उस बुर्जुग इंसान का चेहरा दिखता था. मुझे हर बुर्जुग इंसान से घृणा हो गई थी. इस बात ने मुझे बहुत तोड़ा. लेकिन फिर मैंने अपने आप को मजबूत किया.’