नई दिल्लीः स्मार्टफोन्स के तेजी से बदलते बाजार में कई स्मार्टफोन्स कंपनियों ने अपने फोन्स में बदलाव किए हैं. वहीं सैमसंग, हुआवेई, मोटोरोला और माइक्रोसॉफ्ट कुछ ऐसी कंपनियां हैं जिन्होंने हाल ही में फोल्डेबल फोन लॉन्च किए हैं. इनमें से सैमसंग और मोटोरोला ने भारत में अपने फोन लॉन्च किए हैं. यहां हम उन फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बात करेंगे जिन्हें आप अभी भारत में खरीद सकते हैं.
Samsung Galaxy Fold
सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन में 4.6 इंच एचडी सुपर अमोल्ड डिस्प्ले है. फोन के अंदर 7.3 इंच का QXGA डायनैमिक अमोल्ड डिस्प्ले है. फोन में 12 जीबी का रैम और 512 जीबी की स्टोरेज है. फोन के रिजॉल्यूशन की बात करें तो यह 1536×2152 पिक्सल का है. फोटोग्राफी के शौकीन लोगों को यह फोन काफी पसंद आने वाला है. फोन में कुल 6 कैमरे दिए गए हैं. जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा (16 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल) शामिल हैं. सेल्फी के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का कैमरा है. फोन की बैटरी 4380 mAh की है.
Motorola Razr 5G
मोटोरोला के इस फोन में 6.2 इंच का pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्युशन 2142×876 पिक्सल्स है. फोन में बाहर की तरफ 2.7 इंच का सेकेंडरी OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसपर सेल्फी प्रिव्यू, नेविगेशन डायरेक्शंस और नोटिफिकेशंस को आप देख सकते हैं. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G से लैस है. इस फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है. वहीं इसमें 2800mAh बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है. फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Samsung Galaxy Z Flip
इंडियन मार्केट में Samsung Galaxy Z Flip यह कंपनी का एक प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन है, इसमें 6.7 इंच का पोर्टेबल डिस्प्ले दिया है. ये फोन 5G वर्जन के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ ऑक्टा-कोर SoC प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8GB रैम और 256 GB मैमोरी दी गई है. इस फोन में पावर के लिए 3300 mAh की बैटरी लगी है, जो कि 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा मिलता है जबकि सेल्फी के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा दिया गया है. इस फोन की कीमत भी एक लाख रुपये से ज्यादा है.