इन तीन अहम बातों का अनुसरण कर लिया जाए तो रंक – राजा, गरीब – अमीर, असफल – सफल बन सकता है. आइए बताते हैं चाणक्य की वो नीतियां(Chanakya Niti) जो आपको जरुर अपनानी चाहिए.
कठोर परिश्रम
हर इंसान की इच्छा होती है कि वो धनवान बने और मां लक्ष्मी की कृपा उस पर सदैव बनी रहे. लेकिन इसके लिए जरुरी है कि मनुष्य कठोर परिश्रम करे. क्योंकि बिना परिश्रम के कुछ भी मुमकिन नहीं है. अगर आप अपने कार्यों में जी जान लगा देते हैं तो आपको सफल होने से कोई रोक ही नहीं सकता.
योजनाबद्ध तरीके से बढें आगे
किसी भी कार्य को करने से पहले उसकी पूरी योजना बना लेना उस कार्य की सफलता की ओर पहली सीढ़ी होती है. हमेशा कोई भी कार्य शुरु करने से पहले सोच समझकर उसकी रणनीति तैयार कर लें तो आपको कभी भी असफलता नहीं मिलती. और चूंकि काम सफल होते हैं तो ऐसे लोगों से ही मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है.
इंसानियत का रखें ध्यान
कभी भी कहीं भी इंसानियत को न भूलें यानि मानव हित का ख्याल जरुर रखें. क्योंकि जो मानवता के बारे में सोचता है उस मनुष्य पर मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी ही रहती है. इसका मतलब ये भी है कि अपने फायदे के लिए कभी दूसरे का बुरा करने के बारे में ना सोचे. या फिर भूलकर भी दूसरों का अहित आपके हाथों न हो. कहा जाता है कि ऐसा करने वाला मनुष्य जीवन में आगे ही आगे बढ़ता है और ऐसे लोगों से धन की देवी लक्ष्मी कभी नहीं रूठती.