भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और अब वह ऑस्ट्रेलिया में टीम से जुड़ने को पूरी तरह से तैयार हैं.
बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि की. वैसे शुक्रवार को ही रोहित के टेस्ट पास करने की खबर आ गई थी, लेकिन बीसीसीआई ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की थी. बोर्ड ने शनिवार को आधिकारिक बयान जारी कर रोहित के फिट होने की पुष्टि की.
बीसीसीआई ने बयान में लिखा है, ‘भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) अपनी रीहैब प्रक्रिया पूरी कर ली है और वह फिट हैं.’ रोहित को आईपीएल में मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत हुई थी. वह 19 नवंबर से एनसीए में रीहैब पर थे.
बयान में कहा गया है, ‘एनसीए की मेडिकल टीम रोहित की फिजिकल फिटनेस से पूरी तरह से संतुष्ट है. मेडिकल टीम ने उन्हें बल्लेबाजी, फील्डिंग और विकेटों के बीच दौड़ जैसे पैमानों पर परखा है और उनकी स्थिति से वह संतुष्ट है. उन्हें हालांकि अपनी ताकत पर काम करना होगा.’
ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर वह दो सप्ताह के लिए क्वारनटीन रहेंगे और फिर टीम के साथ जुडेंगे. बयान में लिखा गया है, दो सप्ताह के क्वारनटीन के लिए उन्हें डिटेल प्रोग्राम दिया गया है. क्वारनटीन के बाद मेडिकल टीम एक बार फिर उनकी जांच करेगी और इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनके हिस्सा लेने पर फैसला करेगी.