यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेस मुख्य परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल के यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेस एग्जाम में बैठे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यहां यह भी बता दें कि यह रिजल्ट मुख्य परीक्षा का है जिसे उन्हीं कैंडिडेट्स ने दिया था जो प्री परीक्षा पास कर चुके हैं. यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विसेस मुख्य परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स इस वेबसाइट पर जाएं – upsc.gov.in.
इस बाबत जारी नोटिफिकेशन में कमीशन ने कहा कि, वे कैंडिडेट्स जो यह परीक्षा पास नहीं कर पाएं हैं, उनकी मार्कशीट फाइनल परीक्षा का रिजल्ट डिक्लेयर होने यानी पर्सनेलिटी टेस्ट के रिजल्ट आने के बाद यूपीएससी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. यहां इस मार्कशीट को तीस दिनों तक देखा जा सकता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें यूपीएससी ईएसई 2020 परीक्षा 18 अक्टूबर 2020 को आयोजित हुई थी. परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी सुबह नौ से बारह फिर दोपहर में दो से पांच.
जैसी की परीक्षा का नियम ही होता है. प्री पास करने वाले कैंडिडेट्स ने मेन्स परीक्षा दी अब आज घोषित हुए मेन्स रिजल्ट को पास करने वाले कैंडिडेट्स पर्सनेलिटी टेस्ट के लिए जाएंगे.
कैसे चेक करें रिजल्ट –
- यूपीएससी ईएसई परीक्षा 2020 का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsc.gov.in पर.
- यहां होमेपेज पर वह लिंक तलाशें जिस पर लिखा हो, ‘Engineering Services (Main) Examination, 2020, Written Result.
- इस पर क्लिक करते ही एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी और चयनित कैंडिडेट्स के रोल नंबर डिस्प्ले हो जाएंगे.
- इस फाइल में आप अपना रोल नंबर ढूंढ़ सकते हैं और चाहें तो इसे डाउनलोड करके एक प्रिंट निकालकर भी अपने पास रख सकते हैं.
- बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.