स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन (SSC CHSL) 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है. एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2020 के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 15 दिसंबर 2020 थी जिसे अब बढ़ाकर 19 दिसंबर 2020 कर दिया गया है. कैंडिडेट अब इस तारीख तक फॉर्म भर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें इस परीक्षा के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही हो सकते हैं जिसके लिए आपको एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – ssc.nic.in.
अगर आप भी उन कैंडिडेट्स में से हैं जो चाहकर भी अभी तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाएं हैं तो अब ऐसा कर सकते हैं. हो सकता है दोबारा आपको यह मौका न मिले.
यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि इस साल एसएससी सीएचएसएल के अंतर्गत कुल 4726 वैकेंसीज निकाली गई हैं. इनमें एलडीसी/जेएसए/जेपीए की 158 वैकेंसीज, पीए/ एसए की 3181 वैकेंसीज और डीईओ की सात वैकेंसीज शामिल हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें –
- एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख – 19 दिसंबर 2020
- एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन फी पेमेंट करने की अंतिम तारीख – 21 दिसंबर 2020
- एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2020 के लिए ऑफलाइन चालान जेनरेट करने की अंतिम तारीख – 23 दिसंबर 2020
- एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2020 के लिए चालान के माध्यम से पेमेंट करने की अंतिम तारीख – 24 दिसंबर 2020
- एसएससी सीएचएसएल सीबीटी परीक्षा (टायर – I) 2020 की आयोजन तारीख – 12 अप्रैल से 27 अप्रैल 2020
क्या लिखा है नोटिस में –
इस बारे में जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कमीशन ने कहा कि, “सर्वर पर भारी बोझ के कारण ऑनलाइन आवेदन भरने में संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) स्तर की परीक्षा, 2020 के इच्छुक उम्मीदवारों के सामने आने वाली कठिनाइयों के मद्देनजर, आयोग ने ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19.12.2020 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. “