तमाम बॉलीवुड सेलेब्स के बाद अब मानुषी छिल्लर भी मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यहां की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह स्विमसूट पहने समंदर किनारे का खूबसूरत नजारा एन्जॉय करती दिखाई पड़ रही हैं. उन्होंने ब्लू कलर का स्विमसूट पहना हुआ है और खुले बालों में वह काफी खूबसूरत लग रही हैं.
मानुषी ने ब्लैक कलर के सनग्लासेज लगाए हुए हैं और वह अपने सामने समंदर के नीले पानी और खूबसूरत आसमान को निहारती नजर आ रही हैं. तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए मानुषी ने लिखा, “मुझे बहुत खूबसूरत सा समंदर मिला है.”
साल 2017 में मिस वर्ल्ड का ताज जीतने वाली मानुषी छिल्लर जल्द ही अक्षय कुमार स्टारर फिल्म पृथ्वीराज में नजर आएंगी. फिल्म में वह फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी.
फिल्म से उनके लुक की कुछ झलकियां जरूर जारी की गई थीं लेकिन उनके और अक्षय कुमार के लुक का पोस्टर अभी आना बाकी है. इसके अलावा मानुषी विक्की कौशल की फिल्म में भी काम करती नजर आएंगी.
विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बन रही ये एक कॉमेडी फिल्म होगी. एक तरफ जहां लॉकडाउन के चलते पृथ्वीराज की शूटिंग काफी डिले हो गई है वहीं दूसरी तरफ मानुषी ने विक्की के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू भी कर दी है.
हालांकि इस फिल्म के नाम की घोषणा अभी नहीं की गई है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म की शूटिंग शहर के एक अन्य स्टूडियो में की जाएगी क्योंकि यशराज फिल्म्स का स्टूडियो पहले ही शाहरुख की फिल्म पठान के लिए बुक कर दिया गया है.
हालांकि उम्मीद यही की जा रही है कि विक्की कौशल स्टारर फिल्म की रिलीज से पहले पृथ्वीराज ही दर्शकों को देखने मिलेगी. हालांकि फिल्म पर काफी सारा वीएफएक्स वर्क होने की भी बात कही जा रही है जो इसकी रिलीज को टाल सकता है.