नई दिल्लीः दिल्ली में कड़ाके की सर्दी से लोहा लेते हुए हजारों किसानों का आंदोलन चौथे सप्ताह में प्रवेश कर गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधनी में शनिवार को सबसे ठंडा दिन रहा और सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
शहर के लोधी रोड वेधशाला में तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस और आयानगर वेधशाला में 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.किसान आंदोलन के कारण सीमा पर कई बिंदुओं पर यातायात मोड़ दिया गया जिसकी वजह से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.
गाजीपुर बॉर्डर बंद, वैकल्पिक मार्ग अपनाएं
दिल्ली यातायात पुलिस ने शनिवार को ट्विटर के जरिये बताया कि नोएडा और गाजियाबाद से आने वाले यातायात के लिए गाजीपुर बॉर्डर बंद है. यातायात पुलिस ने कहा कि दिल्ली आने वाले लोग आनंद विहार, डीएनडी, अप्सरा और भोपुरा बॉर्डर का वैकल्पिक मार्ग अपना सकते हैं.
झटिकरा बॉर्डर से केवल दोपहिया का प्रवेश
यातयात पुलिस ने ट्वीट किया, “टिकरी, धनसा बॉर्डर यातायात के लिए बंद है झटिकरा बॉर्डर से केवल दोपहिया वाहनों और पैदल चलने वालों को जाने की अनुमति है.”
दिल्ली यातायात पुलिस ने कहा कि हरियाणा जाने वाले लोगों के लिए झड़ोदा, दौराला, कापसहेड़ा, बड्डूसराय, रजोकरी एनएच 8, बिजवासन/बजघेड़ा, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर खुले हैं.
दिल्ली और नोएडा के बीच चिल्ला बॉर्डर एकल मार्ग के यातायात के लिए खुला है. यातायात पुलिस के अनुसार नोएडा से दिल्ली का मार्ग बंद है.यातायात पुलिस ने कहा, “सिंघू, औचंदी, पियाउ मनियारी, सभोली और मंगेश बॉर्डर बंद है. कृपया लम्पुर, सफियाबाद और सिंघू स्कूल टोल टैक्स बॉर्डर का उपयोग करें.यातायात को मुकर्बा और जीटीके रोड से मोड़ दिया गया है.”