दिल्ली पुलिस ने कत्ल की एक साजिश को नाकाम कर दिया. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो एक शख्स को मारने की प्लानिंग कर रहे थे. पकड़े गए बदमाशों के पास से 4 देसी पिस्टल और 20 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
मामला साउथ वेस्ट दिल्ली के वसंत विहार थाना क्षेत्र का है. आरोपियों की पहचान कमल, किशोर, राहुल और अजय के तौर पर हुई है, जिसमें से कमल और किशोर के खिलाफ पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस को आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे एक शख्स की हत्या की साजिश रच रहे थे.
पुलिस के मुताबिक चारों आरोपी साउथ वेस्ट दिल्ली के एक बेड कैरेक्टर किशन उर्फ चपटी की हत्या की साजिश रच रहे थे. दरअसल, पकड़े गए आरोपी किशोर के एक साथी को करीब ढाई साल पहले किशन उर्फ चपटी ने मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ा और जेल भेज दिया. उसी हत्या का बदला लेने के लिए किशोर और उसके साथी मौका तलाश कर रहे थे.
इसी दौरान कुछ माह पहले किशन पैरोल पर जेल से छूट गया था, लेकिन जेल से बाहर आने के बाद भी वो दिल्ली नहीं आया. वो उत्तर प्रदेश में कहीं रह रहा था. हाल ही में किशोर को पता लगा कि किशन उर्फ चपटी दिल्ली आने वाला है. ये खबर पाकर किशोर और उसके साथी किशन की हत्या की साजिश में जुट गए.
मगर इससे पहले ही संदिग्ध होने की वजह से पुलिस ने उनके ठिकाने पर दबिश दी. जब पुलिस आरोपियों को पकड़ने गई तो उन्होंने पुलिस के ऊपर 2 राउंड गोली चला दी. बदमाशों को पकड़ने की कार्रवाई के दौरान वसंत विहार थाने के कांस्टेबल मुकेश के पैर में फ्रैक्चर हो गया. मगर पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़ लिया. अब पुलिस आगे की छानबीन कर रही है.