बिग बॉस 14 में जैस्मिन भसीन और राखी सावंत के बीच अब तक कोई बहस नहीं देखी गई है. शो में राखी के पहले दिन से ही जैस्मिन के साथ उनकी दोस्ती देखी गई थी. जैस्मिन ने राखी से ध्यान करवाने को कहा था. इसके बाद घर में दोनों के बीच संतुलन हमेशा बना दिखा. हालांकि जैस्मिन ने राखी की भाषा पर उंगली उठाई है, पर एक्ट्रेस ने इस पर कभी कोई सीन नहीं क्रिएट किया. अब लगता है जैस्मिन और राखी के बीच जल्द ही टेंशन का माहौल बन सकता है.
राखी के सवाल पर जैस्मिन ने दिया ये जवाब
दरअसल, राखी, अर्शी खान से कहती हैं कि जैस्मिन इतनी क्यूट क्यों है. इसपर जैस्मिन जवाब देती हैं- हां मैं क्यूट हूं पर आजकल मैं झगड़ा भी करती हूं. आपका और मेरा कभी झगड़ा नहीं हुआ है, इसलिए अभी आप मुझे क्यूट कह रहे हो, जिस दिन झगड़ा हो जाएगा उस दिन आप ये कहना बंद कर देंगे. राखी को जैस्मिन का यह जवाब अजीब लगता है.
जैस्मिन आगे अपनी बात कहती है- लोग मुझसे उम्मीद करते हैं कि मुझे गुस्सा ही ना आए. हम जो चाहे बोल दे इसे. लोग मुझे डोरमैट की तरह ट्रीट करते हैं. लोग मेरी अच्छाई को ग्रांटेड की तरह लेते हैं. और फिर जब मुझे गुस्सा आता है तो ये लोगों को सहन नहीं होता है.
राखी की है इसके साथ जुगलबंदी
राखी के एक छोटे से सवाल पर जैस्मिन ने उन्हें लंबा-चौड़ा लेक्चर दे दिया. हां, उन्होंने ये सारी बातें आराम से शांत लहजे में कहा. पर कहीं ना कहीं इसमें जैस्मिन की राखी को चेतावनी भी लग रही थी. वैसे तो राखी सावंत ने अब तक घर में किसी के साथ बड़े पंगे नहीं किए हैं. अर्शी खान के साथ उनकी तू-तू मैं-मैं देखी जाती है पर दिन के अंत में दोनों एक-दूसरे के साथ बैठी नजर आती हैं.