पटना: अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. विपक्षी पार्टी आरजेडी इसे एक मौके की तरह देख रही है और एनडीए के घटक दलों पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है.
आरजेडी नेता और पूर्व मंत्री श्याम रजक ने तो यहां तक दावा कर दिया कि जेडीयू के 17 विधायक उनकी पार्टी के संपर्क में हैं. सीएम नीतीश कुमार ने आरजेडी के इस दावे को खारिज किया है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ”इस तरह के दावे पूरी तरह निराधार हैं.” बता दें कि श्याम रजक ने दावा किया था कि जेडीयू के 17 विधायक आरजेडी में आने के लिए आतुर हैं. उनका कहना है कि वो पार्टी में सुरक्षित नहीं है. लेकिन संवैधानिक मान्यता के तहत 28 संख्या होनी चाहिए इसलिए अभी प्रक्रिया चल रही है.
हालांकि उन्होंने कहा कि आरजेडी को ना तो नीतीश कुमार चाहिए और ना ही उनकी पार्टी के विधायक. नीतीश कुमार ने जॉर्ज फर्नान्डिस, लालू यादव, शरद यादव सबको धोखा देने का काम किया है. लोकसभा चुनाव 2024 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकल्प हो सकते हैं. लेकिन उन्हें वादा करना होगा कि वो विचारों के प्रति प्रतिबद्ध रहेंगे न कि कुर्सी के प्रति.
आरजेडी नेता में कहा कि जेडीयू का भविष्य नहीं है. वह मजबूरियों की वजह से बीजेपी के साथ है. लेकिन बीजेपी के खिलाफ गोलबंदी के लिए सबको साथ आना होगा. हालांकि इस दौरान फिर एक बार उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि खिचड़ी के बाद बिहार में नयी संभावनाएं उत्पन्न होंगी और नए साल में नया बदलाव होगा.