अमर भारती के सभी पाठकों को नव वर्ष की बधाई
Happy New Year 2021
1
- नए वर्ष में नई पहल हो
- कठिन जिंदगी और सरल हो
- अनसुलझी रही जो पहली
- अब शायद उसका भी हल हो
- नव वर्ष की शुभकामनाएं
2
- नया साल आए बनकर उजाला
- खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
- आप पर मेहरबान रहे ऊपरवाला
- यही दुआ करता है हर चाहनेवाला
- नया साल मुबारक
3
- शेर कभी भी छुप कर शिकार नहीं करते
- बुज़दिल कभी भी खुलकर वार नहीं करते
- हम हैं वो जो नया साल विश करने के लिए
- एक जनवरी का इंतज़ार नहीं करते.
- Happy New Year 2021
4
- इस रिश्ते को यूं ही बनाए रखना
- दिल में यादों के चिराग जलाए रखना
- ठीक रहा इस साल का सफर
- आगे इसे अच्छा बनाए रखना
- नव वर्ष की शुभकामनाएं
5
- भूल जाओ बीते हुए कल को
- दिल में बसा लो आने वाले पल को,
- मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
- खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल
- आप सभी को नया साल मुबारक
6
- खुशियों की हो हर एक फुहार
- हमारी दुआएं सत्तर हजार
- दामन तुम्हारा पड़ जाए छोटा
- जीवन में मिले तुम्हें इतना प्यार
- नया साल मुबारक
7
- दोस्त को दोस्ती से पहले, प्यार को मोहब्बत से पहले
- खुशी को गम से पहले, आपको सबसे पहले
- नए साल की शुभकामनाएं!
8
- गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
- सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
- मुबारक हो आपको नया साल
- हमने आपको ये पैगाम भेजा है
- Happy New Year 2021
9
- आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार
- आपके दिल में हो सबके लिए प्यार
- नया साल मुबारक हो तुम्हें मेरे यार!
10
- आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं
- अपने सारे राज यू ही खोल दूं
- कोई मुझसे पहले करे न आपको विश
- सोचा आज ही हैप्पी न्यू ईयर बोल दूं